Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeNationalमुकेश अंबानी को हफ्ते में तीसरी बार कत्ल की धमकी, अब 400...

मुकेश अंबानी को हफ्ते में तीसरी बार कत्ल की धमकी, अब 400 करोड़ रंगदारी मांगी


(यशा कोटक)
मुंबई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को सोमवार को 400 करोड़ रुपये की रंगदारी के साथ जान से मारने की धमकी (Death Threat) मिली है. एक हफ्ते के अंदर देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी को यह तीसरी जान से मारने की धमकी मिली है. एक पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया कि धमकी भेजने वाली ईमेल आईडी वही रहती है, केवल जबरन वसूली की रकम बढ़ती है. ईमेल आईडी का पता बेल्जियम में लगाया गया है. इस धमकी के बाद अंबानी के घर एंटीलिया के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुकेश अंबानी को भेजे ई-मेल में लिखा था कि ‘अब रकम 400 करोड़ है और पुलिस मुझे ट्रैक या गिरफ्तार नहीं कर सकती. चाहे आपकी सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो, हमारा केवल एक स्नाइपर ही आपको मार सकता है.’

इससे पहले भी मुकेश अंबानी को जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसमें 20 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने पर गोली मारने की चेतावनी दी गई थी. उद्योगपति को शुक्रवार, 27 अक्टूबर को रात 8.51 बजे धमकी के बारे में एक ईमेल मिला था. पुलिस ने एक बयान में कहा था कि ‘धमकी के बारे में ईमेल शुक्रवार, 27 अक्टूबर को मिला था. मामला सामने आने के तुरंत बाद मुंबई के गामदेवी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया था.’

इस मामले की एफआईआर की कॉपी News18 के पास है. इसके मुताबिक बदमाश ने मेल में दावा किया कि ‘अगर आप (अंबानी) हमें 20 करोड़ रुपये नहीं देंगे, तो हम आपको मार डालेंगे. हमारे पास भारत में बेहतरीन शूटर हैं.’ बाद में 28 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को उसी ईमेल अकाउंट से एक और जान से मारने की धमकी मिली. हालांकि इस बार मेल करने वाले ने 200 करोड़ रुपये की मांग करते हुए कहा कि ‘पिछले ईमेल का जवाब न देने’ के कारण रकम बढ़ा दी गई है. दूसरे मेल में लिखा था कि ‘अभी आपने हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया, अब रकम 200 करोड़ है, नहीं तो डेथ वारंट साइन हो चुका है.’

Tags: Death Threats, Mukesh ambani, Mumbai police, Reliance



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments