हाइलाइट्स
भाजपा ने हरि सहनी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष घोषित कर चल दिया नया सियासी दांव.
‘निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा’ से घबराकर भाजपा ने हरि सहनी को सौंपा दायित्व : मुकेश सहनी.
मुकेश सहनी की नसीहत, ऐसा कुछ न करें जिसके कारण समाज के आरक्षण की लड़ाई खत्म हो.
पटना. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भाजपा द्वारा हरि सहनी को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि उनकी ‘निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा’ से घबराकर भाजपा ने आपको ये दायित्व दिया है.
वीआईपी के प्रमुख ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा कि ”निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा’ से घबराकर भाजपा ने आपको (हरि सहनी जी) ये दायित्व दिया है. यह आप भी भली-भांति जानते हैं. लेकिन, साथ में ये भी याद रहे कि ये दायित्व जो आपको मिला है, वो निषाद समाज के जागृति की वजह से मिला है. इस बात का ध्यान रहे कि आप ऐसा कुछ न करें जिसके कारण समाज के आरक्षण की लड़ाई खत्म हो.”
वीआईपी के नेता ने हरि सहनी को शपथ की भी याद दिलाई और कहा कि “क्योंकि आपने ईश्वर एवं अपने पूर्वजों को साक्षी मानकर शपथ लिया था कि विकासशील इंसान पार्टी का हर निर्णय के साथ रहूंगा” वीआईपी प्रमुख ने हरि सहनी का शपथ लेते हुए वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है.
दरअसल, हरि साहनी को बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष का नेता बनाए जाने की घोषणा रविवार को भाजपा की तरफ से की गई हरि सहनी भी वीआईपी पार्टी का हिस्सा थे. लेकिन, उन्होंने पाला बदलते हुए भाजपा के साथ जाने का फैसला किया जिस पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने तंज किया.
.
Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Bihar latest news, Bihar News, Bihar politics, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mukesh Sahni, लोकसभा चुनाव राजनीति
FIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 17:38 IST