
[ad_1]
चैटजीपीटी ने साउथ इंडिया फूड की लिस्ट में बिरयानी का नाम शामिल कर दिया। इस नाम को सुनकर सत्या नडेला ने उसका मजाक उड़ाते हुए कहा कि इस जवाब ने मेरे मुंह का स्वाद खराब कर दिया। बिरयानी को दक्षिण भारतीय टिफिन कहने पर मजाकिया अंदाज में नडेला ने कहा कि मैं हैदराबादी हूं, मुझे हैदराबादी बिरयानी के मामले में बेवकूफ मत बनाओ। नडेला की इस बात पर सॉफ्टवेयर ने उनसे माफी मांगी । नडेला ने चैट जीपीटी से बातचीत को और बढ़ाते हुए कहा कि इडली और डोसे के बीच कौन बेहतर है। फिर उन्होंने इडली और डोसे के बीच के डायलॉग को शेक्सपीयर के नाटक का हिस्सा बनाने का आदेश दिया। भारत के डिजिटल सेक्टर में हो रहे काम पर उनका कहना है कि भारत में डिजिटल सेक्टर में जबरदस्त काम हो रहा है। दुनिया के किसी और देश में डिजिटल को लेकर इस तरह का उत्साह नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक कंपनी ने दूसरे देशों में अपने प्रॉडक्ट्स बनाए और भारत में बेचे। लेकिन अब यह स्थिति बदल चुकी है।
[ad_2]
Source link