Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNational'मुझे सुन-सुनकर लोग बोर हो गए हैं', इसपर मैथिली ठाकुर का जवाब...

‘मुझे सुन-सुनकर लोग बोर हो गए हैं’, इसपर मैथिली ठाकुर का जवाब सुनकर PM मोदी भी हंस पड़े


ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स में बिहार की प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर को ‘कल्चलरल एंबेसडर्स अवार्ड ऑफ इयर’ से सम्मानित किया गया। इस दौरान पीएम ने खुद ही चुटकी ली और मैथिली से एक गाना गाने के लिए कहा। पीएम ने मजाक में कहा, “आप की कुछ सुना दो। लोग मुझे हर समय सुनते-सुनते बोर हो जाते हैं।” पीएम के इतना ही कहते मैथिली ने कहा- ‘बिल्कुल सर।’ 

मैथिली ठाकुर के इस जवाब पर पीएम मोदी ने खुद की चुटकी लेते हुए कहा, ‘ओह तो लोग मेरी बात सुनकर बौर हो जाते हैं न?’ इसके बाद मैथिली ठाकुर ने खुद को संभाला और कहा- मैंने गीत सुनाने की बात पर बिल्कुल कहा था। इसके बाद पीएम मोदी और मैथिली ठाकुर सहित समारोह में मजूद सभी लोग हंस पड़े।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद मैथिली ठाकुर ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी वीडियो भी शेयर किया। उस वीडियो में मैथिली ठाकुर बोल रही हैं, “मैं आज आपसे (पीएम से) मिली। मैं बहुत खुश हूं।”

जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही थी तब भी पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर का एक भजन शेयर करते हुए उसकी प्रशंसा की थी। समारोह से पहले मैथिली द्वारा गाए गए एक लोकप्रिय राम भजन को भी शेयर किया था। आपको बता दें कि मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी जिला की रहने वाली है। कम उम्र में ही उसने प्रतिभा से लोहा मनवाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रौद्योगिकी के अलग-अलग माध्यमों से विभिन्न प्रकार की सामग्री सृजन करने वालों (कंटेंट क्रिएटर्स) को शुक्रवार को सम्मानित किया। मोदी ने यहां भारत मंडपम में प्रथम राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार) प्रदान करने के बाद कहा, आइए हम भारत के बारे में सृजन करें, दुनिया के लिए सृजन करें। पीएम मोदी ने पुरस्कार प्रदान करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा, आइए, हम सब मिलकर क्रिएट ऑन इंडिया मूवमेंट की शुरुआत करें। आइए, हम भारत से, भारत की संस्कृति, भारत की विरासत और परंपराओं से जुड़ी कहानियां पूरी दुनिया के साथ साझा करें। ऐसा कंटेंट क्रिएट करें, जिससे आपके साथ-साथ देश को ज्यादा लाइक्स मिलें। हमें इसके लिए वैश्विक दर्शकों को जोड़ना चाहिए।

मैथिली ठाकुर को ‘कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार

ग्रीन चैंपियन श्रेणी में प्रवेश पांडे को पुरस्कृत किया गया, जबकि कीर्तिका गोविंदसामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार दिया गया। गायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। टेक श्रेणी में गौरव चौधरी और सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता पुरस्कार कामिया जानी को दिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments