Home World मुनीर और शहबाज की जोड़ी को अभी भी टक्कर दे सकते हैं इमरान खान, क्या है सेना का मास्टरप्लान? एक्सपर्ट से जानें

मुनीर और शहबाज की जोड़ी को अभी भी टक्कर दे सकते हैं इमरान खान, क्या है सेना का मास्टरप्लान? एक्सपर्ट से जानें

0
मुनीर और शहबाज की जोड़ी को अभी भी टक्कर दे सकते हैं इमरान खान, क्या है सेना का मास्टरप्लान? एक्सपर्ट से जानें

[ad_1]

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना और शहबाज सरकार मिलकर इमरान खान के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। एक ओर उनकी पार्टी पीटीआई के हजारों कार्यकर्ता गिरफ्तार किए जा चुके हैं तो वहीं उनकी पार्टी पर भी बैन की तैयारी चल रही है। ऐसे वक्त में एक-एक कर इमरान के करीबी उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं। अमेरिकी विश्लेषक माइकल कुगेलमैन का अनुमान है कि ‘इमरान खान को अलग-थलग और कमजोर करने की कोशिश’ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इमरान अभी भी भीड़ इकट्ठा कर सकते हैं इसलिए उन्हें अयोग्य भी घोषित किया जा सकता है।

पाकिस्‍तानी मामलों के विशेषज्ञ माइकल कुगेलमैन ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि वर्तमान योजना इमरान खान पर उनके आसपास मौजूद लोगों और उनके सपोर्ट बेस को निशाना बनाकर शिकंजा कसने की है, जब तक उनकी पार्टी खोखली नो हो जाए और उनके हाथ में कुछ न बचे। उन्हें अलग-थलग और कमजोर कर दिया जाए, उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो ताकि वह सोशल मीडिया पर धमकी देना बंद कर दें।’

अयोग्य घोषित होंगे इमरान खान?

कुगेलमैन ने कहा, ‘लेकिन जब तक वह आजाद हैं तब तक वह सरकार और सेना के लिए एक चुनौती बने हुए हैं। वह अभी भी समर्थकों को लामबंद कर सकते हैं और पार्टी को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए अगला कदम पार्टी पर बैन लगाना और इमरान खान को अयोग्य घोषित करना हो सकता है। हालांकि दोनों ही फैसलों को अदालतों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।’ 9 मई को गिरफ्तार होने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को राहत दे दी थी और उनकी गिरफ्तारी को ‘अवैध’ घोषित कर दिया था। पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल को इमरान खान का करीबी माना जाता है।

Imran Khan News: इमरान खान शराबी और नशेड़ी… मेडिकल रिपोर्ट दिखाकर पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा दावा

‘अमेरिका की तरह करेंगे कार्रवाई’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार गत 9 मई की हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को कानूनी रूप से उसी तरह से दंडित करेगी, जिस तरह अमेरिका ने ‘कैपिटल हिल’ (संसद परिसर) के दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई की। अमेरिका में कैपिटल हिल परिसर में छह जनवरी 2021 को हिंसा हुई थी। पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के पास आगजनी करने वालों को कानूनी रूप से दंडित करने का हर अधिकार है।

[ad_2]

Source link