Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeLife Styleमुरथल का स्‍वाद अब दिल्‍ली में... पराठे खाकर दिल हो जाएगा खुश,...

मुरथल का स्‍वाद अब दिल्‍ली में… पराठे खाकर दिल हो जाएगा खुश, कीमत भी पॉकेट फ्रेंडली


रिया पांडे/दिल्लीः सोनीपत में स्थित मुरथल के पराठों के बारे में तो हर किसी ने सुना ही होगा. वहां के  पराठों का स्वाद लेने के लिए लोगों को काफी लंबा सफर तय करना पड़ता है. लेकिन, इन पराठों का स्‍वाद इतना लाजवाब होता है कि सुनते ही किसी के भी मुंह में पानी आ जाए. लेकिन, अब दिल्ली वासियों को मुरथल का पराठा खाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी, क्योंकि अब दिल्ली में ही मुरथल का ब्रांच खुल गया है. जहां, आपको लजीज पराठा चखने को मिलेगा.

यह दुकान साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में खुली है, जो पुरानी दिल्ली की चूर-चूर नान और मुरथल पराठे के नाम से काफी मशहूर है. इस दुकान की संचालिका पलक ने बताया कि छतरपुर में नाश्ता और खाने के लिए अच्छी क्वालिटी का खाना नहीं मिलता. और पराठा खाने के लिए लोगों को काफी दूर जाना पड़ता था. इसलिए, उन्होंने पुरानी दिल्ली की नान और मुरथल के पराठे की फ्रेंचाइजी खोली है.

इतने रुपए में खाएं खाना
इस दुकान की सबसे खास बात यह है कि यहां आपको नीट एंड क्लीन जगह में अच्छी क्वालिटी का खाना खाने को मिलेगा. वह भी काफी कम बजट में, जैसे की चूर-चूर नान आपको ₹130 में, पराठे ₹90 में, और थाली 125 रुपए में मिल जाएगी. वहीं आप इनकी दुकान से स्विग्गी और जोमैटो द्वारा ऑनलाइन भी खाना मंगवा सकते हैं.

जानें टाइम और लोकेशन
यह दुकान सुबह 9:00 बजे से लेकर जाती 11:00 बजे तक खुली रहती है और इसकी नजदीकी मेट्रो स्टेशन छतरपुर है.

Tags: Delhi news, Food 18, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments