Home National मुलायम सिंह का पद्म विभूषण लेंगे अखिलेश यादव, बुधवार को राष्‍ट्रपति सौंपेंगी सम्‍मान

मुलायम सिंह का पद्म विभूषण लेंगे अखिलेश यादव, बुधवार को राष्‍ट्रपति सौंपेंगी सम्‍मान

0
मुलायम सिंह का पद्म विभूषण लेंगे अखिलेश यादव, बुधवार को राष्‍ट्रपति सौंपेंगी सम्‍मान

[ad_1]

हाइलाइट्स

मुलायम सिंह यादव को मिलने वाले सम्‍मान को ग्रहण करेंगे अखिलेश
पद्म विभूषण सम्‍मान से बुधवार को सम्‍मानित होंगे नेता जी
दिल्‍ली में होगा समारोह, राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सौंपेंगी यह सम्‍मान

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को बुधवार को पद्मविभूषण पुरस्कार दिया जाएगा, जिसे उनके पुत्र अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ग्रहण करेंगे. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर इस सम्‍मान के बारे में नामों की घोषणा की गई थी. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक सम्‍मान समारोह में यह सम्‍मान प्रदान करेंगी. इस मौके पर मुलायम सिंह यादव समेत 6 लोगों को देश के दूसरे सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया जाएगा.

वहीं यह चर्चा थी कि मुलायम सिंह यादव की मृत्‍यु होने के कारण अब उनका पुरस्कार कौन ग्रहण करेगा, इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने स्पष्ट कर दिया है. News18 से फोन पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव का पद्मविभूषण सम्मान बुधवार को प्रदान किया जाएगा. यह सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों उनके पुत्र अखिलेश यादव ग्रहण करेंगे. उन्‍होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पहले मंगलवार शाम को दिल्ली आने का प्रोग्राम था, लेकिन वे बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे. वहीं शाम को सम्‍मान कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान उनकी पत्नी व मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव भी मौजूद रहेंगी.

भारत रत्न की उठ चुकी मांग
सपा के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव को जब पद्म विभूषण देने की घोषणा की गई थी, उस दौरान सपा नेता शिवपाल सिंह यादव और सांसद डिंपल यादव ने मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग की थी. उनका दावा था कि जिस कद के नेताजी मुलायम सिंह रहे हैं. उसके अनुसार उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए.

Tags: Akhilesh yadav, Mulayam Singh Yadav, अखिलेश यादव

[ad_2]

Source link