[ad_1]
हाइलाइट्स
मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुला भारत का पहला एप्पल रिटेल स्टोर.
एप्पल के सीईओ टीम कुक ने ग्राहकों का स्वागत किया और सेल्फी खिंचवाई.
मुंबई: दुनिया की प्रमुख उपभोक्ता प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का देश में पहला रिटेल स्टोर मंगलवार को शुरू हुआ. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने सुबह 11 बजे ग्राहकों का स्वागत करते हुए स्टोर का दरवाजा खोला. अमेरिकी कंपनी ने करीब एक पखवाड़े पहले यहां बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स कारोबारी जिले के एक मॉल में अपना स्टोर खोलने की घोषणा की थी, जिसके बाद से एप्पल के चाहने वालों में जोरदार उत्साह था.
एप्पल ने करीब 25 साल पहले अपने साझेदारों के जरिए भारत में उत्पादों और सेवाओं की बिक्री शुरू की थी. करीब 100 से अधिक कर्मचारियों और अन्य लोगों के जोशीले नारों के बीच कुक स्टोर के अंदर से दरवाजे खोलकर बाहर निकले और मेहमानों का स्वागत किया गया. कुक ने स्टोर में वापस जाने से पहले करीब सात मिनट तक लगभग एक दर्जन ग्राहकों का स्वागत किया. कुक ने ग्राहकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
#WATCH | Apple CEO Tim Cook opens the gates to India’s first Apple store at Mumbai’s Bandra Kurla Complex pic.twitter.com/MCMzspFrvp
— ANI (@ANI) April 18, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Apple, Apple CEO Tim Cook, Mumbai
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 13:34 IST
[ad_2]
Source link