अभिलाष मिश्रा/ इंदौर. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूंगा एक ऐसा रत्न माना गया है जिसे धारण करने से व्यक्ति अपने जीवन में मान-सम्मान, प्रतिष्ठा को प्राप्त करता है. इंदौर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कपिल महाराज बताते हैं कि मूंगा समुद्र की गहराइयों से प्राप्त होता है. अधिकांश राजनेता या उद्योगपति अक्सर मूंगा धारण करते हैं. मूंगा व्यक्ति को हमेशा जमीन से जोड़कर रखता है.
अब प्रश्न यह उठता है कि किन राशि के जातकों को मूंगा धारण करना चाहिए. तो मूंगा धारण करना दो राशि जातकों के लिए बेहद शुभ माना जाता है. वृश्चिक और मेष राशि के जातकों के लिए मूंगा धारण करना बेहद शुभ माना गया है. गुरु की राशि होने के नाते धनु और मीन राशि के जातक भी मूंगा धारण कर सकते हैं. सूर्य की राशि यानी सिंह राशि के जातक मूंगा धारण कर सकते हैं. मगर मूंगा धारण करने से पहले कुंडली और कुंडली में ग्रहों की स्थिति को देखना बेहद जरूरी है. जिससे यह पता लगा पता है कि मूंगा आपके लिए शुभ है या नहीं है. मूंगा हर इच्छा पूरा करने में सहयोगी बनता है.
इस मंत्र का पाठ करना ना भूलें
भूमि पुत्र भौमाय नमः यह मंगल के लिए किया गया है. इसलिए ओम भौमाय नमः इस मंत्र के साथ मूंगा को धारण करना चाहिए. इसको आप सोने में, चांदी में और अष्टधातु में धारण कर सकते हैं. कई बार कई एस्ट्रोलॉजर मूंगा को कॉपर में भी धारण करवा देते हैं. हालांकि कॉपर भी मंगल का ही धातु कहा गया है. मगर कॉपर में इसे धारण नहीं करना चाहिए. कॉपर ऊर्जा को अपनी ओर खींचता है. कॉपर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार की ही ऊर्जाओं को अपनी ओर खींचता है. जिससे हमारे जीवन का संघर्ष काफी बढ़ जाता है. इसलिए हमेशा ऐसा धातु धारण करना चाहिए जो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाए. इसलिए कॉपर में मूंगा को धारण नहीं करना चाहिए.
इस उंगली में करना चाहिए धारण
मूंगा को हमेशा रिंग फिंगर में धारण करना चाहिए. रिंग फिंगर में मूंगा को धारण करने से अनेक फायदे होते हैं. मूंगा हमेशा रक्त वर्ण का होना चाहिए. मार्केट में मैन्यूफैक्चरिंग और फैक्ट्री मेड वाले नकली मूंगे भी आ रहे हैं. जिन्हें धारण करने पर किसी प्रकार से लाभ नहीं होता, इसलिए हमेशा असली मूंगा ही धारण करना चाहिए. इसे मंगलवार के दिन धारण करना चाहिए.
.
Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 11:53 IST