Saturday, April 5, 2025
Google search engine
HomeNationalमृतक आश्रित नियुक्ति में खेल, यूपी के जूनियर हाईस्‍कूलों में शुरू हुई...

मृतक आश्रित नियुक्ति में खेल, यूपी के जूनियर हाईस्‍कूलों में शुरू हुई जांच 


ऐप पर पढ़ें

Junior High School: यूपी के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्तियों में अनियमितता की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। तीन जुलाई को बैठक के दौरान महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने मृतक आश्रित नियुक्तियों की ऑडिट करवाते हुए रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद वित्त नियंत्रक बेसिक की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारियों को सात जुलाई को भेजे पत्र में ऑडिट रिपोर्ट मांगी गई है।

शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों की नियुक्ति की सूचना तत्काल भेजने को कहा गया है। जानकारों की मानें तो इन नियुक्तियों में गड़बड़ी की शिकायत हुई है। कुछ जिलों में प्रबंधक की एनओसी के बगैर नियुक्ति की बात भी कही जा रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में 3049 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल संचालित हैं। इन्हीं स्कूलों से संबद्ध अनुदानित प्राइमरी प्रभाग में शिक्षकों की नियुक्ति पर शासन ने पिछले महीने रोक लगा दी थी। शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के कारण रिक्त पदों पर नियम विरुद्ध तरीके से भर्ती की शिकायत हुई थी।

परिषद की नियुक्तियां नहीं हो सकी ऑनलाइन

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के निधन पर मृतक आश्रितों की ऑनलाइन नियुक्ति के लिए मानव सम्पदा पोर्टल पर व्यवस्था नहीं हो सकी है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने 17 नवंबर को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा था, लेकिन सात महीने बाद भी प्रावधान नहीं हो सका है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments