Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeLife Styleमेकअप में भूलकर भी न करें 4 गलतियां, बिगड़ सकती है सुंदरता,...

मेकअप में भूलकर भी न करें 4 गलतियां, बिगड़ सकती है सुंदरता, दिख सकती हैं उम्रदराज


हाइलाइट्स

मेकअप करते समय लिपिस्टिक शेड्स का विशेष ध्यान रखें.
मेकअप करते समय इस बात का ध्यान रखें कि स्किन ड्राई न हो.

Makeup Mistakes: आजकल मेकअप (Makeup) का चलन प्रचलन में है. शादी विवाह हो या कोई अन्य फंक्शन आप बिना मेकअप के वहां जा ही नहीं सकते. मेकअप करना ना केवल आपको खूबसूरत और आकर्षक (Attractive) बनाता है, बल्कि इसके माध्‍यम से आप अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकती हैं. मेकअप करने से आपकी खूबसरती में चार चांद लग जाते हैं, लेकिन मेकअप में गलतियां करने की वजह से सब कुछ खराब भी हो सकता है. मेकअप में की गई आपकी एक गलती के कारण आप अधिक उम्र (Age) की दिखने लग सकती हैं. आइए आज आपको बताते हैं कि मेकअप करते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

1.जरूरत से ज्‍यादा फाउंडेशन लगाना: कई बार ज्यादा सुंदर दिखने के चक्कर में कुछ महिलाएं चेहरे पर ज्यादा फाउंडेशन लगा लेती हैं. जरूरत से ज्‍यादा फाउंडेशन का इस्‍तेमाल आपकी एजिंग को बढ़ा सकता है. अगर आप अपने चेहरे पर बहुत अधिक फाउंडेशन अप्‍लाई करती हैं तो इससे स्किन बहुत सफेद नजर आने लगती है और कुछ ही देर में चेहरे पर फाइन लाइन्‍स बनने लगती हैं. फाउंडेशन को अच्‍छी तरह से ब्‍लेंड करना भी बहुत जरूरी है, इसलिए फाउंडेशन को ज्यादा न लगाएं.

जिम के कपड़ों से पसीने की बदबू दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाए

2. लिपस्टिक का गलत शेड: लिपिस्टिक के सभी शेड्स सभी के स्किन पर सूट नहीं करते. लिपस्टिक के कुछ शेड्स ऐसे होते हैं, जो आपकी स्किन पर सूट नहीं करते और इन्‍हें अप्‍लाई करने से आप अधिक मेच्‍योर नजर आ सकती हैं. अगर आप यलो, रेड और परपल शेड की लिपस्टिक लगा रही हैं, जिसमें ब्‍लू यो पार्पल टिंट नहीं है तो ये शेड्स आपको ओल्‍ड दिखा सकते हैं. इसकी लिपिस्टिक शेड्स का खास ख्याल रखें.

3.आंखों के आसपास रंगों का चुनाव: मेकअप करते वक्त लिपस्टिक की तरह ही आई मेकअप भी आपको अधिक उम्र की दिखा सकती हैं. ऐसे में गलत आई शेड्स के चुनाव से बचें. कई बार स्‍मोकी आई मेकअप भी एजिंग इफेक्ट को बढ़ा देता है. अगर आप आंखों के आसपास गहरे और स्‍ट्रॉन्‍ग रंगों वाले आई शैडो का इस्‍तेमाल कर रही हैं तो हो सकता है कि ये आपको अधिक उम्र दराज दिखाएं. बेहतर होगा अगर आप नेचुरल शेड्स को ही आई मेकअप में इस्‍तेमाल करें.

आपकी इन 6 गलत आदतों की वजह से आंखों के आसपास बढ़ सकती हैं झुर्रियां

4.स्किन का ड्राई होना: अगर आपकी स्किन ड्राई है और आप ड्राई स्किन पर मेकअप करती हैं तो इससे मेकअप स्किन को तेजी से सोख लेगी और आपकी स्किन पर रिंकल्‍स बनने लगेंगे. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन को पहले अच्‍छी तरह से नरिश कर लें. हो सके तो रात के समय ही डीप नरिशिंग क्रीम का इस्‍तेमाल करें. ताकि आपका मेकअप सही से हो.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments