ऐप पर पढ़ें
स्किन को हेल्दी रखने के लिए एक सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है। इसके लिए अपनी स्किन के मुताबिक सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना जरूरी है। वैसे तो स्किन केयर रूटीन दिन में दो बार किया जाता है। पहला सुबह के समय और दूसरा रात में सोने से पहले। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेकअप से पहले भी आपको स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। जी हां, जब भी आप मेकअप करती हैं तो उससे पहले एक बेहतरीन स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है। यहां जानिए मेकअप से पहले कैसा होना चाहिए स्किन केयर रूटीन-
साफ करें चेहरा
चाहें आप नहाने के बाद कहीं बाहर ना गए हों या फिर मेकअप से कुछ देर पहले ही आपने अपना चेहरा धोया हो, लेकिन मेकअप करने से पहले आपको अपना चेहरा हमेशा वॉश करना चाहिए।
फेस ऑयल से मसाज
चेहरे पर नैचुरल ग्लो चाहती हैं तो फेस मसाज करें। इसके लिए फेस ऑयल को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने पर आपके चेहरे की मसल्स रिलैक्स हो जाती है, वहीं ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर हो जाता है। जिससे स्किन नैचुरली ग्लो करने लगती है।
बर्फ करें यूज
मेकअप से पहले आप चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने पर मसल्स रिलैक्स होती हैं। साथ ही पोर्स भी टाइट हो जाते हैं। वहीं एक्सपर्ट्स की मानें तो गर्मियों के मौसम में आपको ये स्टेप जरूर अपनाना चाहिए। क्योंकि ये मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करती है और पैची होने से बचाती है।
अचानक बने घूमने के प्लान के लिए यूं करें फटाफट मेकअप, मिनटों में हो जाएंगी रेडी