Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetमेड इन इंडिया होगा Nothing Phone 2(a), कंपनी के सीईओ का 'Bhai'...

मेड इन इंडिया होगा Nothing Phone 2(a), कंपनी के सीईओ का ‘Bhai’ कनेक्शन, लकी यूजर्स को फ्री में मिलेगा फोन


ऐप पर पढ़ें

Nothing Phone (2a) का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच कंपनी के सीईओ Carl Pei ने एक ऐसी जानकारी दी है, जिससे इंडियन यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। सीईओ ने कन्फर्म किया कि नथिंग फोन (2a) मेड इन इंडिया फोन होगा। भारत में इस फोन की मैन्युफैक्चरिंग होना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। साथ ही इससे यूजर्स को भी फायदा होगा क्योंकि लोकल मैन्युफैक्चरिंग से फोन की कीमत को कम रखने में काफी मदद मिलती है। फोन के मेड इन इंडिया होने वाली बात को कार्ल ने X पर एक यूजर को रिप्लाइ करते हुए कन्फर्म किया। 

खास बात यह भी है कि कार्ल ने अपने नाम के आगे भाई (Bhai) जोड़ दिया है। कुछ दिन से ऐसी खबरें आ रही थीं कि कंपनी रणवीर सिंह को ब्रैंड ऐम्बेस्डर बनाने वाली है। इस बारे में एक यूजर ने कार्ल से पूछा, जिसके जवाब में कार्ल ने कहा ‘भाई हम और ज्यादा फोन बेचना चाहते हैं’। भाई शब्द के इस्तेमाल के साथ दिया गया जवाब इंडियन फॉलोअर्स को काफी पसंद आया। इसी बीच एक यूजर ने कार्ल को Pei ‘Bhai’ कह दिया। इसके बाद कंपनी के सीईओ ने अपने X अकाउंट पर अपना नाम बदल कर Carl Bhai कर दिया। 

नथिंग इंडिया भी बना भाई

सीईओ के बाद नथिंग इंडिया ने भी अपने X हैंडल का नाम बदल कर Nothing India Bhai कर दिया। नथिंग ने एक पोस्ट में यूजर्स से यूजरनेम में भाई जोड़ कर @nothingindia पर स्क्रीनशॉट शेयर करने के लिए भी कहा है। ऐसा करने वाले 10 लकी यूजर्स को नथिंग फोन 2(a) फ्री मिलेगा। इसके विनर का ऐलान कंपनी 1 मार्च को करेगी। इतना ही नहीं, सीईओ और कंपनी के ऑफिशियल हैंडल के बाद नथिंग के को-फाउंडर Akis Evangelidis ने भी अपना नाम बदल कर Akis Bhai कर दिया। 

 

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देखने को मिल सकते है। 

इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर सकती है। फोन की बैटरी 4500mAh से 4800mAh के बीच की हो सकती है। ट्रांस्पैरेंट बैक डिजाइन वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.5 पर काम करेगा। कंपनी इस डिवाइस को तीन साल तक ओएस अपडेट ऑफर कर सकती है। फोन की कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच हो सकती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments