Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeNationalमेनका गांधी के खिलाफ ISKCON ने भेजा 100 करोड़ रुपए का मानहानि...

मेनका गांधी के खिलाफ ISKCON ने भेजा 100 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस


नई दिल्‍ली. बीजेपी सांसद मेनका गांधी द्वारा इस्‍कॉन की गौशाला से कसाइयों को गाय बेचे जाने का गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद इस मामले में अब संस्‍था की तरफ से भी जवाबी एक्‍शन लिया गया है. इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है. इस्कॉन की तरफ से कहा गया कि हमारे भक्तों, समर्थकों और शुभचिंतकों का विश्वव्यापी समुदाय इन अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से बहुत दुखी है. हम इस्कॉन के खिलाफ भ्रामक प्रचार के खिलाफ न्याय की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”

इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रही हैं कि इस्कॉन सबसे बड़ा धोखा है. ये लोग गौशाला की देखरेख करते हैं और सरकार इन्हें हर तरीके से मदद देती है, जिसमें जमीन भी शामिल है. इसके बावजूद जो गाय दूध नहीं देतीं, उन्हें कसाइयों के हवाले कर देते हैं.

यह भी पढ़ें:- अमेरिका ने निज्जर मामले में कनाडा को दिया झटका! जस्टिन ट्रूडो ताकते रह गए एंटनी ब्लिंकन का मुंह

‘गौशाला में एक भी बिना दूध देने वाली गाय नहीं’
मेनका आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित इस्कॉन की एक गौशाला का जिक्र करते हुए कहती हैं, ‘एक बार मैं वहां गई थी. पूरी गौशाला में एक भी गाय ऐसी नहीं मिली जो दूध न देती हो. न ही कोई बछड़ा मिला. इसका मतलब साफ है कि वो लोग (इस्कॉन) दूध न देने वाली गायों और बछड़ों को बेच देते हैं’.

मेनका गांधी ने आगे कहा, ‘इस्कॉन अपनी सभी गायों को कसाइयों को बेचता है. जैसा सलूक ये लोग कर रहे हैं, ऐसा कोई नहीं करता है. यही लोग सड़क पर ‘हरे राम हरे कृष्णा’ गाते हुए फिरते हैं और कहते हैं कि हमारा पूरा जीवन दूध पर निर्भर है. संभवत: कसाइयों के हाथ जितनी गाय इन्होंने बेची है, उतनी किसी ने नहीं बेची.’

Tags: ISKCON, Iskcon temple, Maneka Gandhi





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments