[ad_1]
हाइलाइट्स
नेम प्लेट का रंग घर की मुखिया की राशि के अनुसार ही होना चाहिए.
अगर घर में लगी नेम प्लेट टूट गई है या फिर उसकी पॉलिश उतर गई है तो इसे तुरंत बदल दें.
Vastu Tips For Name Plate : हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो. बहुत से लोगों का ये सपना पूरा भी होता है, जिसमें वे वास्तु पूजा के अलावा वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हुए घर के सामान को सही दिशा में रखते हैं. लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें ये नहीं पता होता कि नेमप्लेट को लेकर भी वास्तु शास्त्र में कई नियम बताए गए हैं. अगर आप भी अपने घर में नेम प्लेट लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो उससे पहले वास्तु शास्त्र के कुछ खास नियमों के बारे में जान लें. आपको भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं नेम प्लेट का सही रंग, आकार और उसे लगाने की सही दिशा. 5 पॉइंट्स में समझिए.
घर पर नेम प्लेट लगाने के नियम
-1. वास्तु शास्त्र के अनुसार सबसे अच्छी नेम प्लेट आयताकार ही मानी जाती है. नेम प्लेट लगाते समय यह ध्यान रखें कि यह हमेशा साफ-सुथरी और सही आकार में ही हो. नेम प्लेट हमेशा दो लाइनों में लिखी हुई हो. इसे मुख्य द्वार के दाएं तरफ लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: इस दिशा में न रखें घर-गाड़ी की चाबी, आ सकता है दुर्भाग्य, जानें Key रखने का सही स्थान
-2. नेम प्लेट लगवाते समय यह ध्यान रखें कि यह कहीं ते टूटी-फूटी ना हो. घर के मुख्य द्वार की दीवार या दरवाजे पर नेम प्लेट को लगा रहे हैं तो यह दरवाजे की आधी ऊंचाई के ऊपर हो. साथ ही नेम प्लेट में कहीं पर छेद भी नहीं होना चाहिए.
-3. नेम प्लेट पर नाम ऐसे लिखें कि वह बहुत ज्यादा भरी ना दिखे और ना ही बहुत ज्यादा खाली दिखे. नेम प्लेट पर शब्दों की बनावट साफ अक्षरों में अंकित हो. नेम प्लेट पर आपका पद भी स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए.
-4. नेम प्लेट का रंग घर की मुखिया की राशि के अनुसार ही होना चाहिए क्योंकि नेम प्लेट का रंग भी बहुत मायने रखता है. आप चाहें तो नेम प्लेट पर पानी और भगवान गणेश की आकृति बनवा सकते हैं या फिर स्वास्तिक बनवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें – Water Vastu Tips: घर के इस स्थान पर कभी नहीं रखें पानी, हर तरफ मिलेगी निराशा, आय में भी आएगी कमी
-5. नेम प्लेट के ऊपर रोशनी के लिए एक छोटा सा बल्ब लगा सकते हैं. अगर घर में लगी नेम प्लेट टूट गई है या फिर उसकी पॉलिश उतर गई है तो इसे तुरंत बदल दें. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि नेम प्लेट के पीछे मकड़ी, छिपकली या चिड़िया का वास न हो, और यह हमेशा साफ-सुथरी होनी चाहिए.
.
Tags: Astrology, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 07:43 IST
[ad_2]
Source link