Home National मेरा नवरात्र का व्रत है… और फ‍िर प्रहलाद जोशी के पड़ोसी के घर से आया खाना, जानें क्‍या है यह द‍िलचस्‍प वाक्‍या

मेरा नवरात्र का व्रत है… और फ‍िर प्रहलाद जोशी के पड़ोसी के घर से आया खाना, जानें क्‍या है यह द‍िलचस्‍प वाक्‍या

0
मेरा नवरात्र का व्रत है… और फ‍िर प्रहलाद जोशी के पड़ोसी के घर से आया खाना, जानें क्‍या है यह द‍िलचस्‍प वाक्‍या

[ad_1]

राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप की बैठक के दौरान एक दिलचस्प वाकिया हुआ जिसने निश्चित ही प्रदेश भारतीय जनता पार्टी इकाई में एकजुटता बढ़ाई है. दरअसल, बैठक के दौरान जब खाना खाने का समय आया तो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मेरा नवरात्रि का व्रत इसलिए मैं सिर्फ फलाहार लूंगा. तब राजस्थान बीजेपी इकाई के नेताओं सहित वसुंधरा राजे ने भी अपने व्रत रखने की बात कही. ऐसे में सबके लिए व्रत वाला फलाहारी खाना शेखावत के घर से आया. आपको बता दें क‍ि प्रहलाद जोशी के घर ठीक सामने गजेंद्र सिंह शेखावत का घर है.

नवरात्रि के व्रत की वजह से गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे में नजदीकियां बढ़ी, क्योंकि गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने आवास से फलहारा मंगवाया जबक‍ि बैठक हो रही थी प्रहलाद जोशी के आवास पर हो रही थी. पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत माता रानी के बड़े उपासक हैं.

दो चरणों में 5 घंटे चली बैठक
राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप बैठक प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के घर गुरुवार को 2 चरणों में बैठक करीब पांच घंटे तक चली. अब तक करीब 100 से अधिक सीटों पर नाम तय किए गए. दूसरी बार में भाजपा जंबो लिस्ट जारी कर सकती है. पहली सूची में 41 सीटों के उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ था. शुक्रवार सुबह फिर एक बार कोर ग्रुप की बैठक होगी. कोर ग्रुप बैठक के बाद शाम को भाजपा CEC की बैठक होगी. CEC बैठक के बाद जारी होगी भाजपा की दूसरी सूची.

जब शेखावत ने भोजन के ल‍िए क‍िया आमंत्र‍ित
राजस्थान भाजपा कोर कमेटी बैठक के समापन के बाद जब सारे नेता बाहर खड़े कार्यकर्ताओं से केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुलाकात की. इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं को उन्‍होंने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित भी किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी गाड़ी रोककर कार्यकर्ताओं से उनके बायोडाटा लिए. इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा क‍ि इन दोनों नेताओं की यही विशेषता है और जनता से जुड़ाव ही इन दोनों नेताओं को जननेता बनाता है.

Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, BJP, Rajasthan Assembly Election

[ad_2]

Source link