Home National ‘मेरा सपना है…’ तेलंगाना विजय के लिए सोनिया गांधी का बड़ा दांव, जनता से किए 6 बड़े वादे

‘मेरा सपना है…’ तेलंगाना विजय के लिए सोनिया गांधी का बड़ा दांव, जनता से किए 6 बड़े वादे

0
‘मेरा सपना है…’ तेलंगाना विजय के लिए सोनिया गांधी का बड़ा दांव, जनता से किए 6 बड़े वादे

[ad_1]

हैदराबाद. मेरा सपना है कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बने. यह बात कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कही. सोनिया गांधी हैदराबाद के निकट तुक्कूगुडा में जनसभा को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने पार्टी की तरफ से तेलंगाना की जनता के सामने 6 गारंटियों की भी घोषणा की. उन्होंने कहा ‘‘हम छह गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कहा कि उनका सपना है कि तेलंगाना में उनकी पार्टी की सरकार बने जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि मुझे अपने सहयोगियों के साथ इस महान राज्य तेलंगाना के जन्म का हिस्सा बनने का अवसर मिला. अब इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने ‘महालक्ष्मी’ योजना की ‘गारंटी’ की घोषणा की जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तेलंगाना की महिलाओं को ढाई-ढाई हजार रुपये प्रतिमाह की वित्तीय मदद देने का वादा किया.

सोनिया गांधी ने अपनी कांग्रेस की गारंटियों को गिनाते हुए जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. जानें कांग्रेस 6 बड़े चुनावी वादे…

1. महालक्ष्मी गारंटी
– महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता
– 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर
– आरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा

2. रायथु भरोसा गारंटी
– किसानों को सालाना 15,000 की वित्तीय सहायता
– खेतिहर मजदूरों को 12,000 की सहायता
-धान की फसल पर 500 रुपए का बोनस

3. गृह ज्योति गारंटी
– सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली

4. इंदिरम्मा इंदु गारंटी
-जिनके पास अपना घर नहीं है उन्हें मकान और 5 लाख रुपये दिए जाएंगे
-तेलंगाना आंदोलन सेनानियों को 250 वर्ग गज के प्लॉट मिलेंगे

5. युवा विकासम
– छात्रों को 5 लाख रुपये के विद्या भरोसा कार्ड दिए जाएंगे
– हर मंडल में एक तेलंगाना इंटरनेशनल स्कूल होगा

6. चेयुथा:
– 4,000 रुपए की मासिक पेंशन
– 10 लाख रुपए का राजीव आरोग्यश्री बीमा मिलेगा

(भाषा के इनपुट के साथ)

Tags: Hyderabad News, Sonia Gandhi, Telangana Assembly Elections, Telangana News



[ad_2]

Source link