मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 09 August 2023)
दिन का आरंभ कुछ इस तरह से होगा कि आप उत्साह से भरपूर रहेंगे. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. पारिवारिक वातावरण आनंदप्रद रहेगा. मित्रों, स्नेहीजनों के साथ मेल-मिलाप होगा, परंतु दोपहर के बाद स्वास्थ्य में परिवर्तन हो सकता है. परिजनों के साथ मन दुख के प्रसंग भी बन सकते है. खान-पान में संयम रखें. बातचीत करते समय किसी के साथ उग्रतापूर्ण भाषा का प्रयोग न हो जाए, इसके लिए जुबां पर संयम रखें. घर-परिवार और मित्रों के साथ समय अच्छा गुजरेगा.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 09 August 2023)
आज आप किसी बात की दुविधा में रह सकते हैं. काम पूरा नहीं होने से असंतुष्ट रहेंगे. सर्दी-खांसी, कफ या बुखार की समस्या हो सकती है. धार्मिक कामों के पीछे भी धन खर्च हो सकता है. स्वजनों से वियोग होगा. परंतु दोपहर के बाद कुछ अनुकूलता रह सकती है. काम करने से उत्साह में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक लाभ होगा. मित्रों तथा संबंधीजनों से मिलना होगा. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 09 August 2023)
आप आज शारीरिक तथा मानसिक रूप से व्याकुलता और अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. क्रोध की मात्रा अधिक रहने से किसी के साथ विवाद भी हो सकता है, परंतु दोपहर के बाद आप की शारीरिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार में भी आनंद का वातावरण बना रहेगा. व्यापार और नौकरी में पार्टनर या अधिकारी के साथ सार्थक चर्चा होगी.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 04:10 IST