राहुल मनोहर/ सीकर. नवंबर का ये महीना ग्रह परिवर्तन के लिहाज से बहुत खास है. इस माह में ग्रह परिवर्तन के कारण काफी राशियों में बदलाव के चलते शुभ संकेत नजर आ रहे हैं. इस माह से अधिकांश राशि में ग्रहों के परिवर्तन से जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. इसी माह पांच ग्रह अपनी चाल में बदलाव करेंगे.
इन ग्रह परिवर्तनों से सभी राशियों के जातकों पर असर रहेगा. कुछ राशियों के लिए ये ग्रह परिवर्तन काफी लाभदायक रहेंगे. अन्य के लिए इनका मिला जुला फल रहेगा. आचार्य अश्विनी कुमार मिश्रा ने बताया कि नवंबर में शनि, सूर्य, शुक्र, बुध व मंगल ग्रह का गोचर होगा. शुक्र ने तीन नवंबर सुबह 5 बजे से सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश किया. शुक्र का ये राशि परिवर्तन कर्क, कन्या व वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है. इसके साथ ही सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं.
सूर्य वृश्चिक संक्रांति 17 नवंबर को
आचार्य अश्विनी कुमार मिश्रा ने बताया कि सूर्य हर माह अपनी राशि बदलते हैं, जिसे सूर्य सक्रांति के नाम से जाना जाता है. 17 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसे वृश्चिक संक्रांति भी कहा जाता है. सूर्य के राशि परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों को नौकरी में लाभ और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. नवंबर माह में मेष, वृषभ, तुला, कर्क और कुंभ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है. इन राशि वालों को पूरे माह में अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. जो लोग नई नौकरी की तलाश में उनके काम बन सकते हैं. कारोबार में अच्छा मुनाफा भी मिल सकता है.
.
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 12:14 IST