Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeLife Styleमेष से लेकर मीन तक! ग्रहों की चाल - राशि के अनुसार...

मेष से लेकर मीन तक! ग्रहों की चाल – राशि के अनुसार ये हैं आपके परफेक्ट पार्टनर


आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. एक सही पार्टनर से आजीवन प्रेम करना भला कौन नहीं चाहता है. किसी धार्मिक पर्व त्योहार की तरह ही हर वर्ष फरवरी का महीना अनमैरिड युवा और युवतियों के लिए प्यार का एक नया संदेश लेकर आता है, जो साथी के मिलने के साथ पूरा होता है. फिलहाल माहौल कुछ ऐसा ही बन रहा है. प्यार का महीना शुरू हो चुका है, जो कुछ ही दिनों में हजारों प्रेमीका-प्रेमिकाओं के मिलन का साक्षी बनने वाला है.

पश्चिम चम्पारण जिले के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और संस्कृत के प्रसिद्ध आचार्य शत्रुघ्न द्विवेदी बताते हैं कि प्रेमी जीवन को सफल बनाने के लिए किसी भी युवा-युवती को सबसे पहले राशि का ध्यान रखना होगा. यदि वे ऐसा करते हैं, तो अपने प्यार के सफर को आजीवन रफ्तार दे सकते हैं.

लड़के की राशि से लड़की यह राशियां खाती हैं मिलान
मेष राशि –  मेष, मिथुन, कर्क, तुला, मकर, कुंभ
वृषभ राशि – वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, कुंभ, मीन
मिथुन राशि – मिथुन, मेष, सिंह, कन्या, धनु, मीन
कर्क राशि –  कर्क, मेष, वृषभ, कन्या, तुला, मकर
सिंह राशि –  सिंह, वृषभ, मिथुन, तुला, वृश्चिक, कुंभ
कन्या राशि –  कन्या, मिथुन, कर्क, वृश्चिक, धनु, मीन
तुला राशि – तुला, मेष, कर्क, सिंह, धनु, मकर
वृश्चिक राशि – वृश्चिक, वृषभ, सिंह, कन्या, मकर, कुंभ
धनु राशि – धनु, मिथुन, कन्या, तुला, कुंभ, मीन
मकर राशि – मकर, मेष, कर्क, तुला, वृश्चिक, मीन
कुंभ राशि – कुंभ, मेष, वृषभ, सिंह, वृश्चिक, धनु
मीन राशि – मीन, वृषभ, मिथुन, कन्या, धनु, मकर

बेहतर भविष्य के लिए करें राशि का मिलान
प्रेमी जीवन के बेहतर भविष्य के लिए हमने ज्योतिषाचार्य शत्रुघ्न द्विवेदी द्वारा बताए गए राशियों के सही मिलान का जिक्र किया है. लड़का यदि मेष राशि का जातक है तो उसे मेष, मिथुन, कर्क, तुला, मकर तथा कुंभ राशि की लड़की का चुनाव करना चाहिए. इसी प्रकार किसी भी राशि के युवा और युवती अपनी राशि के अनुसार विभिन्न राशियों के जातकों का चुनाव अपने पार्टनर के रूप में कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर में ले गया IPS अपनी IAS दुल्हनिया, दोनों U.P में हैं तैनात, पिता का सपना हुआ पूरा

इस आधार पर होता है 36 गुणों का मिलान
आचार्य शत्रुघ्न द्विवेदी बताते हैं कि राशियों के सही मिलान के अलावा जातकों को ज्योतिषशास्त्र से संबंधित अपने पार्टनर की अन्य पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिए. इनमें नक्षत्र, वर्ण, वश्य, योनि, राशीश, गण तथा नाड़ी आते हैं. वे बताते हैं कि नक्षत्र के 3 गुण, राशि के 7 गुण, वर्ण के 1 गुण, वश्य के 2 गुण, योनि के 4 गुण, राशि के 5 गुण, गण के 6 गुण और नाड़ी के 8 गुण होते हैं. सबको जोड़ने पर कुल 36 गुण होते हैं.

किसी भी महिला या पुरुष के 36 गुणों का मिलान उसके साथी के 36 गुणों से इसी आधार पर किया जाता है. गौर करने वाली बात यह है कि यदि किसी जातक का राशिश उसके पार्टनर से अच्छी तरह मिल जाता है, तो नाड़ी के गुणों को छोड़कर बाकी सारे गुण खुद से ही मिल जाते हैं. अर्थात ये कि शादी ब्याह के लिए राशिश तथा नाड़ी के ज्यादा गुणों का मिलना बेहद अनिवार्य होता है.

Tags: Astrology, Bihar News, Local18, Valentine Day

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments