Home National ‘मैंने दुआ की थी आप ही केस सुनें… CJI चंद्रचूड से वकील ने कहा कुछ ऐसा, फिर..

‘मैंने दुआ की थी आप ही केस सुनें… CJI चंद्रचूड से वकील ने कहा कुछ ऐसा, फिर..

0
‘मैंने दुआ की थी आप ही केस सुनें… CJI चंद्रचूड से वकील ने कहा कुछ ऐसा, फिर..

[ad_1]

नई‍  दिल्‍ली. भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश (CJI) उस वक्‍त उलझन में पड़ गए जब एक याचिकाकर्ता वकील ने उनके सामने अजीबोगरीब तर्क रखने शुरू कर दिए. इस वकील ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश डीवाय चंद्रचूड के समक्ष कहा कि मैं दुआ कर रहा था कि मेरे केस को आप ही सुनें. बार एंड बेंच वेबसाइट की खबर के मुताबिक याचिकाकर्ता ने अपने मामले को सीजेआई के समक्ष मेंशन किया था. याचिका पर सुनवाई भी उन्‍हीं के पास पहुंची. इसपर याचिकाकर्ता ने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं कि यह केस आपके सामने आया है. मैंने बहुत दुआ की थी कि ये केस आप ही सुनें.

चीफ जस्टिस ने इसपर कहा कि यह केस तो जस्टिस संजीव खन्‍ना के समक्ष लिस्टिड है. लिहाजा इसपर सुनवाई 19 सा 20 जुलाई को होगी. इसके बाद इस याचिकाकर्ता ने जवाब दिया कि केस से ज्‍यादा मैं इस बात की दुआ कर रहा था कि यह मामला आपके पास ही सुनवाई के लिए आए. आपने सुन लिया, मैंने आधा केस जीत लिया. इसपर जस्टिस चंद्रचूड की तरफ से कहा गया कि मैं उस बेंच से इस केस को वापस अपने पास नहीं ले सकता हूं.

बता दें कि आमतौर पर यह देखा गया है कि किसी मामले में अगर न्‍यायाधीश का किसी पक्ष से कोई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से निजी संबंध पाया जाता है तो ऐसे स्थिति में न्‍यायाधीश मामले से खुद को अलग करते हुए उसे किसी अन्‍य बेंच को स्‍थानांतरित कर देते हैं. चीफ जस्टिस डीवाय चंद्रचूड अक्‍सर बड़े मामलों में अपने फैसलों के चलते काफी चर्चा में रहते हैं. शायद यही वजह है कि उनके पास मामले को लिस्‍ट कराने के लिए यह वकील काफी उत्‍साहित था.

Tags: Justice DY Chandrachud, Supreme court of india

[ad_2]

Source link