Home National मैं क्लासवन अफसर हूं, ठीक से बात करो…प्राचार्य की कुर्सी पर बैठते ही प्रोटोकॉल भूल गए सीओ साहब

मैं क्लासवन अफसर हूं, ठीक से बात करो…प्राचार्य की कुर्सी पर बैठते ही प्रोटोकॉल भूल गए सीओ साहब

0
मैं क्लासवन अफसर हूं, ठीक से बात करो…प्राचार्य की कुर्सी पर बैठते ही प्रोटोकॉल भूल गए सीओ साहब

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

यूपी पुलिस के कुछ नुमाइंदे अपने ही विभाग की छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। फिर वह चाहें सिपाही, दारोगा, इंस्पेक्टर हो या फिर खुद सीओ साहब। वर्दी के गुरूर में ये लोग अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं जो सुर्खियों बन जाता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के प्रतापगढ़ जिले से सामने आया है। तीन-चार दिन पहले जिले में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसीक्रम में प्रतापगढ़ सिटी के पीबी डिग्री कॉलेज में सीओ ट्रैफिक की ड्यूटी लगाई थी। ड्यूटी पर पहुंचते ही सीओ प्राचार्य के कक्ष में पहुंचे और उनकी कुर्सी पर विराजमान हो गए। वर्दी के गुरूर में सीओ प्रोटोकॉल भी भूल गए। प्राचार्य की कुर्सी पर बैठते ही वहां मौजूद स्टाफ ने एतराज जताया तो सीओ ने उन्हें धमका दिया। बता दें कि इस परीक्षा के लिए पीबी कॉलेज के प्राचार्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।

प्रतापगढ़ सिटी स्थित पीबी डिग्री कॉलेज को बीएड परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। गुरुवार की सुबह परीक्षा शुरू होने के बाद प्राचार्य कक्ष में पहुंचे सीओ ट्रैफिक प्रभात कुमार प्राचार्य की कुर्सी पर बैठ गए। उनके साथ एक सिपाही व एक दरोगा कक्ष में मौजूद थे। प्राचार्य की कुर्सी पर सीओ को बैठे देख वहां मौजूद स्टाफ ने आपत्ति जताई तो सीओ ने उन्हें वर्दी का रौब दिखाते हुए धमका दिया। स्टाफ ने इसकी जानकारी वहां मौजूद अन्य प्रोफेसरों को दी।

प्राचार्य कक्ष में पहुंचे प्रोफेसरों ने सीओ को प्राचार्य की कुर्सी से उठने व अन्य कुर्सी पर बैठने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने प्रोटोकॉल भी बताया कि प्राचार्य की कुर्सी पर वीसी तक नहीं बैठा करते हैं। इतना सुनते ही सीओ का पारा चढ़ गया। कॉलेज के प्राचार्य व बीएड परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ.अमित कुमार श्रीवास्तव से फोन पर बात की। धमकाते हुए कहा कि मैं इस समय यहां सबसे सीनियर हूं, और क्लॉस वन अफसर डीएसपी हूं। ठीक से बात करो, 15 साल पहले प्रोफेसर रहा हूं।

[ad_2]

Source link