Home World मैं पागल नहीं…US में रोता रहा भारतीय छात्र, वीडियो देख आंखें नम हो जाएंगी

मैं पागल नहीं…US में रोता रहा भारतीय छात्र, वीडियो देख आंखें नम हो जाएंगी

0
मैं पागल नहीं…US में रोता रहा भारतीय छात्र, वीडियो देख आंखें नम हो जाएंगी

[ad_1]

Last Updated:

America News: न्यू जर्सी एयरपोर्ट पर एक भारतीय छात्र को अमेरिकी अधिकारियों ने हथकड़ी लगाकर जमीन पर गिरा दिया. वह रो रहा था और खुद को बेगुनाह बता रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

मैं पागल नहीं...US में रोता रहा भारतीय छात्र, वीडियो देख आंखें नम हो जाएंगी

छात्र हरियाणवी लहजे में कह रहा था – “मैं पागल नहीं हूं ये लोग मुझे पागल साबित करना चाहते हैं.” (फोटो X/SONOFINDIA)

हाइलाइट्स

  • भारतीय छात्र को न्यू जर्सी एयरपोर्ट पर हथकड़ी लगाई गई.
  • छात्र ने खुद को बेगुनाह बताते हुए रोते हुए कहा, “मैं पागल नहीं हूं.”
  • कुनाल जैन ने भारतीय दूतावास और विदेश मंत्री से हस्तक्षेप की अपील की.

America News: एक भारतीय छात्र का सपना अमेरिका की धरती पर कदम रखते ही टूट गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उसे न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जमीन पर गिराया गया, हथकड़ी लगाई गई, और अपराधी की तरह बर्ताव किया गया. आंखों में आंसू, बदहवासी और बेबसी… ये दृश्य किसी के भी दिल को चीर देने वाले हैं.

यह घटना सामने आई है इंडो-अमेरिकन सोशल एंटरप्रेन्योर कुनाल जैन की पोस्ट से. कुनाल जैन ने X पर इस भारतीय छात्र की तस्वीर और दर्दनाक कहानी शेयर की. उन्होंने लिखा, “मैंने कल रात न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर एक युवा भारतीय छात्र को देखा जिसे जबरन वापस भेजा जा रहा था. वह रो रहा था, हथकड़ी में था. उसे ऐसे ट्रीट किया जा रहा था जैसे कोई खतरनाक अपराधी हो. वह सपनों की तलाश में आया था कोई गुनाह करने नहीं.”



[ad_2]

Source link