Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeNationalमैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो! गिरिराज सिंह आजकल क्यों गुनगुना...

मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो! गिरिराज सिंह आजकल क्यों गुनगुना रहे ये गाना? नीतीश से कनेक्शन जानिए


हाइलाइट्स

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का सीएम नीतीश कुमार पर तंज.
नीतीश जी चाहें तो मस्जिद में खोल लें ऑफिस-गिरिराज सिंह.

पटना. सत्तर के दशक में बनी फिल्म ‘बॉबी’ सुपरहिट रही थी. ऋषि कपूर और डिम्पल कपाड़िया के साथ बनी इस फिल्म में एक गाना बेहद मशहूर हुआ था, आज भी उतना ही हिट है. ‘झूठ बोले कौआ काटे, काले कौए से डरियो, मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो’. इस गाने को गाया है लता मंगेशकर और शैलेन्द्र सिंह ने जिसके संगीतकार थे लक्ष्मीकांत प्यारेलाल. लेकिन, लगभग चालीस साल बाद भी इस गाने की चर्चा सियासी गलियारे में हो रही है. इस गाने को गुनगुना रहे हैं, बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह.

गिरिराज सिंह का कहना है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर यह गाना सटीक बैठता है. इस गाने में नायिका अपने नायक को मायके जाने का डर दिखा कर डरा रही है. बीजेपी नेता का मानना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी सहयोगी पार्टी आरजेडी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपने मायके यानी बीजेपी के साथ जाने का डर दिखा रहे हैं.

दरअसल, 26 मार्च को चैती छठ के खरना के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में बीजेपी के एमएलसी संजय मयूख के घर प्रसाद खाने गए थे. उसके चार दिन बाद रामनवमी के मौके पर बीजेपी नेताओं के साथ भी एक मंच पर दिखे थे. लिहाजा राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या नीतीश कुमार फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं. क्या दोनों दलों के बीच की कड़वाहट खत्म होने का संकेत तो नहीं है ?

आपके शहर से (पटना)

ऐसा इसलिए कहा जा रहा था कि आरजेडी के कुछ नेताओं की तरफ से बीच-बीच में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीएम की कुर्सी सौंपने की मांग की जा रही थी. अटकलें और चर्चा होने लगी थीं, कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी के नेताओं के इन बयानों से खुश नहीं है. हालांकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सदन के भीतर बयान देकर मामले को शांत करने की कोशिश भी की थी.

उधर, बीजेपी की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की रैली में साफ कर दिया कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह भी अमित शाह की ही बात को दोहराते हुए कहते हैं कि अमित शाह ने अब मायके के दरवाजे को बंद कर दिया है, नीतीश जी को अब उधर ही रहना पड़ेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार रामखुदैया बने हुए हैं, वे आरजेडी के साथ भी वादाखिलाफी करेंगे और मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ेंगे.

गिरिराज सिंह यहीं नहीं रूके, नीतीश कुमार पर तंज कसने के बाद उनका हमला जारी है. इफ्तार पार्टी में लालकिले की डिजिटल तस्वीर को लेकर भी उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. वे चाहें तो मस्जिद में ही अपने ऑफिस खोल लें, उन्हें कौन मना करेगा ? ​

Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Giriraj singh, Tejaswi yadav



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments