Sunday, September 1, 2024
Google search engine
HomeNational'मैं मेक इन इंडिया का उदाहरण..'G20 के बाद बोले वर्ल्ड बैंक चीफ...

‘मैं मेक इन इंडिया का उदाहरण..’G20 के बाद बोले वर्ल्ड बैंक चीफ अजय बंगा


नई दिल्ली. शिखर सम्मेलन के बाद विश्व बैंक के प्रमुख अजय बंगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने एक सफल घोषणा की है. मुझे लगता है कि जी 20 देश कई विषयों पर एक साथ आए हैं.’ अजय बंगा ने अपने भारतीय होने पर कहा कि वह इसी देश में पले बढ़े हुए और शिक्षा हासिल कर वर्ल्ड बैंक में अहम पद पर पहुंचे हैं.

विश्व बैंक के प्रमुख अजय बंगा ने इंडिया टुडे से से बात करते हुए कहा,’मैं तो मेक इन इंडिया का परफेक्ट उदाहरण हूं.’ उन्होंने कहा कि वह भारत में पले-बढ़े हैं और केवल भारतीय संस्थानों में ही पढ़ाई की है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने विदेश से एक भी कोर्स नहीं किया है. उन्होंने यह भी कहा कि विश्व बैंक के 55 प्रतिशत कर्मचारी अमेरिका से बाहर के ही हैं. वर्ल्ड बैंक के चीफ अजय बंगा ने कहा, मैंने पीएम मोदी से मजाक में ही कहा कि, मैं तो मेक इन इंडिया का अल्टीमेट उदाहरण हूं.

जीवन में सफलता का 50 प्रतिशत हिस्सा भाग्य है: बंगा
विश्व बैंक के चीफ जैसा अहम पद संभालने को लेकर उन्होंने कहा, ‘जीवन में सफलता का 50 प्रतिशत हिस्सा भाग्य है, बाकी आपकी कड़ी मेहनत और अवसर को भुनाने की क्षमता है.’ विश्व बैंक प्रमुख ने कहा कि वह ‘Washington-dominated world’ से असहमत हैं. उन्होंने कहा, ‘विश्व बैंक के 55 प्रतिशत कर्मचारी अमेरिका से बाहर के हैं. दुनिया में चुनौतियां बहुत अधिक हैं और जिस तरह की वित्तीय ऊर्जा की आवश्यकता है, वह सिर्फ एक संस्थान को जिस पर हावी होना चाहिए, उससे कहीं अधिक है.’

3 महीनों में, 93 देशों के नेताओं से मुलाकात
अंग्रेजी चैनल इंडिया टुडे से हुई बातचीत में अजय बंगा ने कहा, ‘पिछले तीन महीनों में, मैंने 93 विभिन्न देशों के कई नेताओं और वित्त मंत्रियों से मुलाकात की है, जिससे मुझे एक स्पष्ट दृष्टिकोण मिला है. विश्व बैंक के विकास का रोडमैप एक नया दृष्टिकोण और मिशन प्राप्त करना और इसे समावेशी बनाना है.’

विश्व बैंक पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
शुक्रवार को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व बैंक द्वारा तैयार की गई जी20 रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत ने केवल छह वर्षों में वित्तीय समावेशन लक्ष्य हासिल कर लिया है, अन्यथा इसमें कम से कम 47 साल लग जाते. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा संचालित वित्तीय समावेशन में भारत की छलांग! विश्व बैंक द्वारा तैयार जी20 दस्तावेज़ में भारत के विकास पर एक बहुत ही दिलचस्प बिंदु शेयर किया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘भारत ने केवल 6 वर्षों में वित्तीय समावेशन लक्ष्य हासिल कर लिया है, अन्यथा इसमें कम से कम 47 साल लग जाते. हमारे मजबूत डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचे और हमारे लोगों की भावना को बधाई. यह समान रूप से तेजी से प्रगति और नवाचार का प्रमाण है.’

Tags: G20 Summit, Make in india, Narendra modi, World bank



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments