तालिबान- पाकिस्तानी सैनिकों के बीच गोलीबारी
हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसका खंडन किया है। अफगान मीडिया ने यह भी बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तोरखम बॉर्डर पर तालिबानी और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच जोरदार गोलीबारी हुई है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि यह गोलीबारी तालिबानी सैनिकों की ओर से शुरू की गई। इस लड़ाई में एक अफगान नागरिक और एक पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गया। वहीं पाकिस्तानी सेना ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 11 टीटीपी आतंकियों को मार गिराया है। यह सैन्य अभियान दक्षिणी वजीरिस्तान के तनाई इलाके में चलाया गया।
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि इस कार्रवाई में टीटीपी का मोस्ट वांटेड कमांडर हाफिजुल्ला ऊर्फ तूर को मार गिराया गया है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को अफगानिस्तान से लगती सीमा पर कई बार जासूसी उड़ान भरी थी ताकि हमले के लिए जरूरी लक्ष्यों की पहचान की जा सके। पाकिस्तानी वायुसेना ने इसमें फाइटर जेट के साथ-साथ ड्रोन विमानों ने भी हिस्सा लिया।
पाकिस्तान के साथ आया अमेरिका
खम्मा प्रेस के मुताबिक पाकिस्तान और तालिबान के बीच पिछले एक साल में कई बार खूनी झड़प हुई है जिसमें करीब 1000 लोग मारे गए हैं। पाकिस्तानी गृहमंत्री ने कहा था कि अगर तालिबान ने टीटीपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो पाकिस्तानी से अफगानिस्तान में घुसकर हमला करेगी। पाकिस्तान के इस बयान का अमेरिका ने भी समर्थन किया था।