Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeNationalमैक्सवेल ने अफगान लड़ाकों के जबड़े से छीनी जीत, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया

मैक्सवेल ने अफगान लड़ाकों के जबड़े से छीनी जीत, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया


हाइलाइट्स

ग्लेन मैक्सवेल ने 76 गेंदों पर जड़ा शतक
अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 291 रन बनाए
कंगारू टीम 91 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी

नई दिल्ली. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)  की विषम परिस्थितियों में खेली गई नाबाद 201 रन की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान (Australia vs Afghanistan) को 3 विकट से हराकर आईसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. ऑस्ट्रेलिया की 9 मैचों में यह छठी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 91 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. बावजूद मैक्सवेल ने हार नहीं मानी और उन्होंने अकेले अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिला दी.  292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 7 विकेट पर 293 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कंगारुओं ने 49 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. ट्रेविस हेड को नवीन उल हक ने खाता भी नहीं खोलने दिया. नवीन ने हेड को इकराम अलीखिल के हाथों कैच कराया. मिचेल मार्श को एलबीडब्ल्यू आउट कर नवीन ने कंगारुओं को दूसरा झटका दिया. मार्श 11 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए. विस्फोटक ओपर डेविड वॉर्नर 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अजमतुल्लाह उमरजई ने बोल्ड किया. अगली गेंद पर उमरजई ने जॉाश इंग्लिस को खाता भी नहीं खोलने दिया वहीं मार्नस लैबुशेन 14 रन बनाकर रन आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस 6 रन बनाकर राशिद खान के शिकार हुए. स्टार्क को 3 के निजी स्कोर पर राशिद ने पवेलियन भेजा.

Who Is Ibrahim Zadran: कौन हैं इब्राहिम जादरान? जिसने WC में AFG के लिए लगाया पहला शतक, रचा इतिहास

बाबर आजम कप्तान बने रहेंगे या हटाए जाएंगे? कौन लेगा इसपर फैसला? पीसीबी चीफ जका अशरफ ने किया साफ

इब्राहिम के शतक से अफगानिस्तान ने खड़ा किया 291 का स्कोर
इब्राहिम जादरान के शतक के दम पर अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 291 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जादरान विश्व कप में शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले बैटर बन गए. ओपनर जादरान ने 143 गेंद में 8 चौकों और 3 छक्कों से नाबाद 129 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान की टीम अंतिम पांच ओवर में 64 रन जोड़ने में सफल रही. राशिद खान ने डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए.

इब्राहिम जादरान विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए जड़ा पहला शतक 
4 साल पहले वनडे में पदार्पण करने वाले 21 साल के जादरान ने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी टीम के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपने सिर्फ 26वें मैच में पांचवां शतक जड़ा. वह विश्व कप में शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाले भी अपने देश के पहले बल्लेबाज हैं. इससे पहले विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर समीउल्लाह शिनवारी के नाम था जिन्होंने 2015 विश्व कप के दौरान डुनेडिन में स्कॉटलैंड के खिलाफ 96 रन बनाए थे.

अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही
जादरान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के फैसले को सही साबित किया और बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर नाबाद वापस लौटते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. गेंदबाजों को विकेट से मदद नहीं मिल रही थी और अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने सतर्क शुरुआत की. रहमानुल्लाह गुरबाज (21) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जब उन्होंने आठवें ओवर में जोश हेजलवुड (39/2) पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर मिचेल स्टार्क को आसान कैच थमाया. जादरान और रहमत शाह (30) ने दूसरे विकेट के लिए 100 गेंद में 83 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला और अफगानिस्तान के लिए अच्छा मंच तैयार किया.

एडम जंपा झटक चुके हैं 20 विकेट
अजमतुल्लाह उमरजई ने 18 गेंद में दो छक्कों और एक चौके से 22 रन की पारी खेलकर रन गति में इजाफा करने की कोशिश की. उन्हें लेग स्पिनर एडम जंपा (58/1) ने आउट किया जो विश्व कप में अब तक 20 विकेट चटका चुके हैं. राशिद खान ने अंत में 18 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 35 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

Tags: Afghanistan, Australia, Glenn Maxwell, Hashmatullah Shahidi, ODI World Cup, Pat cummins, Rashid khan



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments