Home Sports मैच विनर खिलाड़ी को नहीं मिलेगी जगह! GT के खिलाफ ऐसी हो सकती है LSG की Playing 11

मैच विनर खिलाड़ी को नहीं मिलेगी जगह! GT के खिलाफ ऐसी हो सकती है LSG की Playing 11

0
मैच विनर खिलाड़ी को नहीं मिलेगी जगह! GT के खिलाफ ऐसी हो सकती है LSG की Playing 11

[ad_1]

GT vs LSG Playing 11- India TV Hindi

Image Source : PTI
GT vs LSG Playing 11: लखनऊ सुपर जायंट्स

IPL 2023, LSG vs GT: आईपीएल 2023 का 30वां मुकाबला शनिवार 22 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात की टीम अपनी खोई हुई लय वापस पाने के इरादे से उतरेगी। तो लखनऊ की नजरें होंगी पॉइंट्स टेबल की टॉप पोजीशन पर है। केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 6 में से चार मैच जीते हैं और आठ पॉइंट्स के साथ टीम दूसरे स्थान पर है। इतने ही अंक टॉप पर काबिज राजस्थान के भी हैं लेकिन उसका नेट रनरेट बेहतर है। वहीं इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 क्या होगी यह भी देखना काफी दिलचस्प होगा। 

दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अभी तक 6 मुकाबले खेल चुकी है लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक को अभी तक मौका नहीं मिल पाया है। आपको बता दें कि डी कॉक ने पिछले सीजन केएल राहुल के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की थी और शतक भी इसमें शामिल था। उनका टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम योगदान था। पर इस सीजन वह बेंच पर ही अभी तक बैठे रहे हैं और एक्शन में नहीं नजर आए हैं। हालांकि, पहले दो मुकाबलों के लिए वह मौजूद नहीं थे लेकिन उसके बाद अगले 4 मुकाबलों में उनको टीम में जगह नहीं मिल पाई।

quinton de kock

Image Source : IPL

क्विंटन डी कॉक अभी तक सभी 6 मैचों से रहे हैं बाहर

मैच विनर खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

आईपीएल के नियम के मुताबिक एक टीम सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ियों को ही खिला सकती है। ऐसे में क्विंटन डी कॉक को काइल मायर्स और निकोलस पूरन की मौजूदगी में टीम के अंदर जगह नहीं मिल पा रही है। मायर्स अभी तक इस सीजन में तीन हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। वहीं 16 करोड़ के पूरन ने विकेट के पीछे के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में डी कॉक को भी टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। अब देखना होगा कि शनिवार को 7वें मुकाबले में गुजरात के खिलाफ डी कॉक को मौका मिल पाएगा या नहीं।

लखनऊ की टीम की बात करें तो पिछले मैच में टीम ने लीडिंग विकेट टेकर मार्क वुड को भी मौका नहीं दिया था। उनकी जगह नवीन उल हक को एंट्री मिली थी। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए थे लेकिन कोई विकेट उन्हें नहीं मिला था। अब देखना होगा कि मार्क वुड की भी टीम में वापसी होगी या नहीं। इसके अलावा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में है तो लाल मिट्टी की पिच पर मुकाबला होगा या काली मिट्टी पर यह देखना होगा। उस हिसाब से स्पिनर्स की भूमिका भी इस मैच में तय हो सकती है। कृष्णप्पा गौतम को एक बार फिर से टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही उतार सकती है।

Mark Wood

Image Source : AP

मार्क वुड ने 4 मैचों में लिए 11 विकेट

LSG की संभावित Playing 11

केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, क्विंटन डी कॉक/ निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉयनिस, आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक/मार्क वुड।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link