Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeNationalमैनपुरी जीतकर उत्साह में अखिलेश, 24 के लिए यादवलैंड पर फोकस; पढ़ें...

मैनपुरी जीतकर उत्साह में अखिलेश, 24 के लिए यादवलैंड पर फोकस; पढ़ें शाम की पांच बड़ी खबरें


आगामी चुनावों की रणनीति के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जहां अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों में जुटी है, वहीं इसी महीने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की संभावनाओं को भी बल मिल रहा है। मंत्रियों के प्रदर्शन और सत्तारूढ़ पार्टी की राजनीतिक अनिवार्यताओं के कारण यह बदलाव होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में जुलाई 2021 में केवल एक बार अपनी मंत्रिपरिषद में फेरबदल किया है, जबकि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने तीन बार अपनी मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार किया था। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि यह फेरबदल 31 जनवरी को संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले किसी भी दिन हो सकता है। भाजपा कार्यकारिणी की बैठक 16-17 जनवरी को दिल्ली में होनी है। पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें-

मैनपुरी जीतकर उत्साह में अखिलेश, 24 के लिए यादवलैंड पर फोकस; खास प्लान

मैनपुरी में उपचुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद हैं। अब अखिलेश यादव आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी को मजबूती देने में जुटे हुए हैं। अखिलेश यादव यादवलैंड की सीटों पर वापस से कब्जा जमाने की कोशिश में हैं, जो मौजूदा वक्त में बीजेपी के पास है। ये कहना ठीक होगा कि अब अखिलेश यादव अपने पिता के बनाए कुनबे को वापस से एक करने की कोशिश में जुट गए हैं। यूपी में 80 लोकसभा सीटों में करीब आधी दर्जन ऐसी सीटें थीं जहां यादव परिवार का कब्जा था। फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, बदायूं, आजमगढ़ जैसी लोकसभा सीटों को एक वक्त सपा की पुख्ता सीटें मानी जाती थी। मगर 2019 के लोकसभा चुनावों में अधिकांश सीट सपा के हाथ से जाती रहीं। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

यात्रा के ग्रैंड फिनाले की तैयारी, कांग्रेस ने 20 दलों को भेजा बुलावा

राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होने वाली है। पदयात्रा 20 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी और 30 जनवरी को श्रीनगर में ध्वजारोहण के साथ समाप्त होगी। भारत जोड़ो यात्रा के ग्रैंड फिनाले को भव्य बनाने के उद्देश्य से पार्टी ने श्रीनगर में समान विचारधारा वाले 20 से ज्यादा दलों को बुलावा भेजा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा विपक्षी दलों को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि 30 जनवरी को श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन होगा। इसके लिए कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विपक्षी पार्टियों को श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

पीते वक्त कंट्रोल ना कर पाया, जिप खोलने का इरादा…; शंकर की दलीलें

एयर इंडिया के विमान में महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में बुधवार को कहा कि उसने यौन इच्छा को पूरा करने के इरादे से जिप नहीं खोली थी। कोर्ट ने मिश्रा की जमानत याचिका पर फैसले को सुरक्षित रख लिया है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोमल गर्ग ने याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया, जिसमें कहा गया था कि यह कृत्य यौन इच्छा से प्रेरित नहीं था। एक अन्य मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शनिवार को पुलिस हिरासत को खारिज करते हुए मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। यह घटना पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली के बीच एयर इंडिया फ्लाइट में हुई थी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

जरूरत पड़ी तो मैं रिस्क लूंगा… धोनी से जुड़ा किस्सा गंभीर ने सुनाया

2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में क्या कुछ हुआ था, इससे जुड़े तमाम किस्से कई बार शेयर किए जा चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका को धोया था और भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर गौतम गंभीर रहे थे, जिन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी। भारत को छक्का मारकर जीत दिलाने वाले धोनी को नॉटआउट 91 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप फाइनल के धोनी से जुड़े एक किस्से के बारे में बात करते हुए कहा कि उनसे कप्तान ने सेंचुरी पर फोकस करने की बात कही थी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

अलगाववाद सही नहीं…. अदनान सामी ने भारतीयता पर दिया आंध्र CM को ज्ञान

फिल्मकार एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR Movie) ने पहली बार 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय गीत ‘नाटु नाटु’ के लिए बेस्ट ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ कैटेगरी का अवॉर्ड अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को एसएस राजामौली और पूरी RRR टीम को बधाई दी। हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया जिसे सोशल मीडिया पर ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है। कभी पाकिस्तानी नागरिक रहे भारतीय सिंगर अदनान सामी ने जगन मोहन रेड्डी को भारतीयता को लेकर खूब ज्ञान दिया है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments