
[ad_1]
Shubman Gill on Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की 20 जून से शुरुआत होने वाली हैं. इसके लिए आधी टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है. जबकि बाकी टीम जल्द ही इंग्लैंड रवाना हो जाएगी. वहीं इस सीरीज से पहले गुरुवार को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिल छूने वाली बात कही.
शुभमन गिल ने की रोहित शर्मा की तारीफ
शुभमन गिल (Shubmam Gill) ने रोहित शर्मा को लेकर कहा, “कप्तानी की मेरी स्टाइल मेरी अपनी होगी, यह अनुभव के साथ विकसित होगी, लेकिन रोहित की तरह, मैं खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस कराना चाहता हूं – उन्हें सहज महसूस कराना चाहता हूं, मजबूत संबंध बनाना चाहता हूं और खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस कराना चाहता हूं” सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा का सभी खिलाड़ियों के साथ कितना मजबूत संबंध हैं. वो खिलाड़ियों को आजादी के साथ खेलने की पूरी छूट देते हैं.
Gill said “My style of Captaincy will be my own, it will develop with experience – but like Rohit, I want to make players feel safe – comfort them, build strong bonds and players need to feel secure “. pic.twitter.com/vfRsG92xF7
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 5, 2025
‘रोहित-कोहली की जगह भरना मुश्किल’
शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल के जवाब दिए. गिल ने कहा दोनों की कमी खलेगी. दोनों काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी लंबे समय तक खेला और टीम को कई मैचों में जीत भी दिलाई है. उनकी जगह को भर पाना मुश्किल है. वहीं शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर दबाव को लेकर कहा कि हर दौरे पर दबाव हमेशा होता है और इस दौरे पर कोई अलग तरह का दबाव नहीं है, हम सभी खिलाड़ी इसके आदी हैं. हम जानते हैं कि दबाव को किस तरह से संभालना है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली लंदन जाने वाले थे इसलिए RCB ने जल्दी में कराया जश्न का आयोजन? जाने सोशल मीडिया दावों का सच
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ’11 लोगों की जाने…आप रोड शो के लिए तैयार नहीं थे तो नहीं करनी थी’, RCB पर भड़के गौतम गंभीर
यह भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: अंदर जलसा हो रहा था और बाहर लोग मर रहे थे, बेंगलुरु भगदड़ की कहानी
[ad_2]
Source link