सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों और अद्भुत संयोग का बड़ा अधिक महत्व माना जाता है. सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए हर पर्व हर त्योहार जैसे महत्वपूर्ण होता है वैसे ही ज्योतिष शास्त्र में शुभ योग का महत्व भी उतना ही माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार 22 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. ज्योतिष के अनुसार कई वर्षों बाद साल के आखिरी एकादशी तिथि के दिन अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस बार मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. 22 दिसंबर को प्रातः 08:16 मिनट से एकादशी की तिथि शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन 23 दिसंबर को प्रातः 07:11 मिनट पर हो जाएगा. मोक्षदा एकादशी के दिन कई साल बाद अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है. जिसका असर सभी 12 राशियों पर भी सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. लेकिन 4 राशियां ऐसी है जिस पर मोक्षदा एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु की विशेष कृपा रहने वाली है.
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों के लिए परिस्थिति अनुकूल होंगी. नौकरी में चल नहीं परेशानियों का अंत होगा, नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, संतान पक्ष से अच्छी खबर मिलने की संभावना रहेगी, व्यापार में वृद्धि होगी, लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा, परिवार में चल नहीं तमाम परेशानियां दूर होगी.
मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए यह समय सकारात्मक रहेगा. बिजनेस से लेकर यात्रा तक सफलता के योग बन रहे है, धन लाभ के योग बनेंगे, छात्रों के करियर में उन्नति मिलेगी, पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे, माता लक्ष्मी की उपासना से मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों के लिए आए के नए स्रोत बढ़ेंगे, आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी, परिवार में जल्द मांगलिक कार्य संपन्न होंगे, कारोबार में विस्तार के नए अवसर खुलेंगे.
सिंह राशि : सिंह राशि की जातकों के लिए अच्छा समय रहेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी, संस्कारिक सुख मिलेगा, आमदनी में बढ़ोतरी होगी, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, रिश्तो में मिठास होगा.
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष गाना के मुताबिक है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता)
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 10:22 IST