Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetमोटो में मचाया धमाल, ₹12000 से कम में लाया 16GB रैम वाला...

मोटो में मचाया धमाल, ₹12000 से कम में लाया 16GB रैम वाला 5G फोन, 50MP कैमरा भी


ऐप पर पढ़ें

Moto G34 5G Launched: मोटोरोला ने फाइनली अपने नए स्मार्टफोन Moto G34 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले एलसीडी डिस्प्ले, क्वालकॉम चिपसेट और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में दो रियर कैमरा मिलेंगे। फोन की कीमत 12 हजार रुपये से भी कम है। मोटो ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है लेकिन एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे यूरोपीय बाजारों में भी उतारा जाएगा। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डेब्यू कर सकता है।  कितनी है फोन की कीमत और क्या है खास, डिटेल में जानिए

इतनी है Moto G34 5G की कीमत

Motorola ने Moto G34 5G स्मार्टफोन को स्टार ब्लैक और सी ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह डिवाइस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में आता है और चीन में इसकी कीमत RMB 999 (लगभग 11,700 रुपये) है। चीन में इसकी बिक्री 28 दिसंबर से शुरू होगी। कहा जा रहा है कि मोटो इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भी जल्द लॉन्च करेगा। 

₹2 रोज के प्लान में 300 दिन वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा; इस रिचार्ज ने की Jio-Airtel की छुट्टी

Moto G34 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

नए Moto G34 5G स्मार्टफोन में  6.5 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। सेल्फी कैमरे को रखने के लिए डिस्प्ले में एक सेंटर्ड पंच-होल कटआउट है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है।

फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MYUI 6.0 पर काम करता है। वैसे तो फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है लेकिन इसमें 8GB वर्चुल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे रैम 16GB तक हो जाती है। दमदार साउंड के लिए, फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है और चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments