Home National मोदी-योगी पर अखिलेश ने हमला बोला- सरकार का सिग्नल फेल, टकरा रहा दिल्ली-लखनऊ का डबल इंजन

मोदी-योगी पर अखिलेश ने हमला बोला- सरकार का सिग्नल फेल, टकरा रहा दिल्ली-लखनऊ का डबल इंजन

0
मोदी-योगी पर अखिलेश ने हमला बोला- सरकार का सिग्नल फेल, टकरा रहा दिल्ली-लखनऊ का डबल इंजन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोक जागरण यात्रा का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सपा प्रमुख ने कहा कि दिल्ली और लखनऊ के इंजन टकरा है इसलिए यूपी में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। आजादी के बाद ये पहली ऐसी सरकार होगी जिसके राज्य में डीजीपी कार्यवाहक हैं। जो भी डीजीपी बन रहा है वह कार्यवाहक बन रहा है। वो भी एक नहीं ये तीसरे कार्यवाहक हैं।  

अखिलेश यादव ने लखीमपुर में जन जागरण यात्रा का आगाज किया। इस दौरान पार्टी के प्रशिक्षण शिविर को संबोधिकत किया। उन्होंने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। अखिलेश यादव ने कहा कि ओड़िसा में हुए रेल हादसे पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार के सिंग्नल फेल हैं। रेह लादसे में भाजपा के कवच भ्रष्टाचार का कपट साबित हुआ है। वहीं महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेटियों का अपमान किया है। 

2 हजार के नोट बंद करने पर सपा प्रमुख ने ली चुटकी

अखिलेश यादव ने 2 हजार रुपये के नोट बंद करने पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि चिप खराब हो गई थी तभी नोट बंद कर दिया। अब अगले चुनाव में सपा भाजपा की चिप खराब करेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की थार किसानों पर अत्याचार का प्रतीक बन चुकी है। दुधवा की महंगाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए रास्ते बंद किए जा रहे हैं। निजीकरण के जरिए भाजपा आरक्षण का हक मार रही है। 

14  में आए थे, 24 में जाएंगे 

अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर नारा दिया कि 14 में आए थे, 24 में जाएंगे। यानी साल 2014 में बीजेपी की सरकार बनी थी लेकिन अब 2024 में इनकी सरकार चली जाएगी। 

[ad_2]

Source link