Home National मोदी सरकार का बड़ा फैसला, PMGKAY योजना के तहत अब इतने साल तक मिलेगा मुफ्त राशन

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, PMGKAY योजना के तहत अब इतने साल तक मिलेगा मुफ्त राशन

0

[ad_1]

अब इतने साल तक मिलेगा मुफ्त राशन- India TV Hindi

Image Source : PTI
अब इतने साल तक मिलेगा मुफ्त राशन

लोकसभा चुनाव 2024 के आने में अभी कई महीनों का समय बचा हुआ है। हालांकि, इससे पहले ही मोदी सरकार ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है। केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए PMGKAY योजना के तहत मुफ्त राशन स्कीम को फिर से आगे बढ़ा दिया है। अब लोगों को आने वाले 5 वर्षों तक मुफ्त राशन योजना का लाभ मिलने जा रहा है।  

81 करोड़ लोगों को फायदा

आपको बता दें कि PMGKAY का पूरा नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना है। गरीबों की मदद के लिए ये योजना हर बार आगे बढ़ाई गई है। मोदी सरकार द्वारा मुफ्त राशन स्कीम को आगे बढ़ाए जाने के इस फैसले से देशभर के कुल 81 करोड़ लोग लाभान्वित होने जा रहे हैं। इन सभी लोगों को 5 किलोग्राम अनाज मुफ्त में मिलेगा। 

कब शुरू हुई थी योजना?

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत 30 जून 2020 को की गई थी। योजना के तहत गरीब लोगों को हर महीने 5 किलो चावल या गेंहूं बिना किसी शुल्क के मिलता है। केंद्र सरकार समय-समय पर इस योजना को आगे बढ़ाती रही है। इससे पहले इस योजना को साल 2023 तक के लिए बढ़ाया गया था। हालांकि, छ्त्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के समय पीएम मोदी ने इस योजना को आगे बढ़ाने की बात कही थी। अब इसका आधिकारिक ऐलान हो गया है। 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के इस करीबी नेता का हुआ निधन, गुजरात से काशी तक दिया था साथ

ये भी पढ़ें- टनल के अंदर क्या-क्या करते थे श्रमिक? पीएम मोदी को सुनाया पूरा किस्सा


 

Latest India News



[ad_2]

Source link