Home Tech & Gadget मोबाइलऔर LED टीवी आज से हो रहे सस्ते! सरकार का नया नियम लागू

मोबाइलऔर LED टीवी आज से हो रहे सस्ते! सरकार का नया नियम लागू

0
मोबाइलऔर LED टीवी आज से हो रहे सस्ते! सरकार का नया नियम लागू

[ad_1]

नई दिल्ली। मोबाइल और टीवी आज यानी 1 अप्रैल 2023 से खरीदना सस्ता हो सकते है। इसकी वजह एक सरकारी नियम है, जो आज यानी 1 अप्रैल 2023 से लागू हो रहा है। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी या फिर मोबाइल खरीदने जा रहे हैं, तो आपके लिए सबसे शानदार मौका हो सकता है। दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के आम बजट 2023-24 में आयातित इलेक्ट्रिक पुर्जों पर सीमा शुल्क 5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत करने का ऐलान किया था, जो कि आज यानी 1 अप्रैल 2023 से लागू हो रहा है। इसका ऐसे में टीवी और मोबाइल के निर्माण में कम खर्च आएगा, जिससे टीवी और मोबाइल की कीमत घट सकती है।कितने रुपये सस्ते होंगे टीवी
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटने से टीवी की कीमत में में करीब 5 फीसद की कमी हो सकती है। बता दें कि एक LED को बनाने में ओपन सेल पैनल की हिस्सेदारी करीब 60-70 फीसद होती है। जैसा कि मालूम है कि देश में बनने वाली ज्यादातर स्मार्ट टीवी के लिए ओपन सेल पैनल का दूसरे देशों में आयात किया जाता है। ऐसे में सीमा शुल्क घटने से LED टीवी की कीमत घट जाएंगी। वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक लोकल निर्मित टीवी करीब तीन हजार रुपये तक सस्ते हो सकते हैं।टीवी के अलावा लिथियम-आयन बैटरी, कैमरा लेंस जैसे सामान पर भी सीमा शुल्क में कटौती की गई है। ऐसे मे इन सामान की कीमत में कमी देखी जा रही है।

टीवी ओपन सेल पर कब-कब बदली ड्यूटी
सबसे पहले साल 2019 में ओपन सेल पर ड्यूटी खत्म की गई थी। इसके बाद साल 2020 में ओपन टीवी सेल पर फिर ड्यूटी लागू कर दी गई थी, जिसमें अब 2.5 फीसद की कटौती की गई है।

नोट – बता दें कि टीवी की कीमत में कटौती का अंतिम फैसला टीवी मैन्युफैक्चरर का होता है। वो ही तय करता है कि आखिर उसे टीवी बनाने में कितनी लागत आ रही है, जिसके आधार पर वो टीवी की कीमत तय करती है।

[ad_2]

Source link