
[ad_1]
नई दिल्ली में आज (27 अक्टूबर) से इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 के 7th एडिशन का शुभारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। इवेंट नई दिल्ली के प्रगति मैदान, भारत मंडपम में हो रहा है। इवेंट में कई नई तकनीकों को शोकेस किया जा रहा है। इवेंट में मोदी बोली के भारत 6G पर दुनिया का नेतृत्व करेगा। इसके अलावा, कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि वोडाफोन आइडिया 5G रोलआउट के लिए महत्वपूर्ण निवेश करेगा। जियो ने भी इवेंट में अपनी सैटेलाइट बेस्ड ब्रॉडबैंड तकनीक JiofibreSpace तकनीक को शोकेस किया है। चलिए नजर डालते हैं इवेंट में क्या है खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा
“एग्जीबिशन हॉल में भविष्य की झलकियां देखीं – एआई, 6G, सेमीकॉम, स्पेस सेक्टर, डीप सी, ग्रीन टेक। हमारा युवा देश की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व कर रहा है। पिछले साल औसत ब्रॉडबैंड स्पीड करीब तीन गुना बढ़ गई है। वैश्विक इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत लंबे समय तक 118वें स्थान पर था, अब 5G रोलआउट के कारण यह 40s में है। लॉन्च के एक साल के भीतर, 4 लाख से अधिक बेस स्टेशन हैं, जो 80% आबादी और 97% ग्राहकों को कवर करते हैं। साथ ही 6G के लिए नेतृत्व संभालने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है।”
“इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्पीड से जीवन जीने में आसानी भी होती है। छात्र शिक्षकों को समस्याएं बता सकते हैं, मरीज डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं, और किसान खेती की नई तकनीकों को समझ सकते हैं। इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्पीड का सोशल और इकोनॉमिक प्रभाव पड़ता है।”
“गूगल भारत में अपने पिक्सेल डिवाइस का निर्माण करेगा। सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड5 और iPhone 15 का निर्माण पहले से ही भारत में किया जा रहा है। जल्द ही पूरी दुनिया ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगेगी।”
“2014 से पहले, भारत एक मोबाइल फोन इम्पोर्टर था, अब हम एक एक्सपोर्टर हैं। अब हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल एक्सपोर्टर हैं। आज हम 2 लाख करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक सामान एक्सपोर्ट कर रहे हैं।”
अब जंगल और पहाड़ों पर भी चलेगा इंटरनेट, जियो लाया सैटेलाइट पर चलने वाली ब्रॉडबैंड तकनीक
वोडाफोन आइडिया 5G रोलआउट के लिए महत्वपूर्ण निवेश करेगा- कुमार मंगलम बिड़ला
नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 में चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि वोडाफोन आइडिया अपने 5G नेटवर्क के रोलआउट के साथ-साथ अपने मौजूदा 4जी कवरेज के विस्तार के लिए आगामी तिमाहियों में महत्वपूर्ण निवेश करेगा। बिड़ला ने इस बारे में कोई विशेष समयसीमा शेयर नहीं की कि वोडाफोन आइडिया अपना 5G नेटवर्क कब शुरू करेगा।
पिछले साल अक्टूबर में एक इंटरव्यू में, बिड़ला ने कहा था कि टेलीकॉम ऑपरेटर अपना 5G नेटवर्क “जल्द ही” शुरू करेगा, यह टिप्पणी इस साल अप्रैल में दोहराई गई थी। बिड़ला ने कहा, “पिछले वर्षों में, वोडा आइडिया टीम ने 5G तैनाती के लिए एक कोर नेटवर्क डेवलप करने के लिए काम किया है। वोडाफोन आइडिया 5G रोलआउट के लिए पर्याप्त निवेश शुरू करेगी।”
जियो लाया JioSpaceFiber
Reliance Jio देश के दूरदराज के इलाकों को कनेक्ट करने के लिए ‘JioSpaceFiber’ नाम की एक नई टेक्नोलॉजी लेकर आया है। ‘जियो स्पेस फाइबर’ सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी है, जो उन दुर्गम इलाकों को कनेक्ट करेगा जहां फाइबर केबल से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाना मुश्किलों भरा काम है। यह सर्विस पूरे देश में बेहद किफायती कीमतों पर उपलब्ध होगी। जियो ने 27 से 29 अक्तूबर तक चलने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस में अपनी इस तकनीक को शोकेस किया है। यह जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर के बाद जियो स्पेस फाइबर कंपनी की तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी है।
इन स्थानों पर पहुंचीं तकनीक
भारत के चार सबसे दूरस्थ स्थान जियो स्पेस फाइबर से जुड़ चुके हैं। इनमें गुजरात का गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ का कोरबा, उड़ीसा का नबरंगपुर और असम का ओएनजीसी-जोरहाट शामिल है।
सैटेलाइट के जरिए काम करेगी तकनीक
जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर के बाद रिलायंस जियो के कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो की यह तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी है। जियो स्पेस फाइबर से दूरदराज के इलाकों में ब्राडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए एसईएस कंपनी के सैटेलाइट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी जियो स्पेस फाइबर से अब कहीं भी और कभी भी विश्वसनीय मल्टी-गीगाबिट कनेक्टिविटी मिलेगी। चुनौती भरे इलाकों में सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विसेस को पहुंचाने के लिए जियो स्पेस फाइबर इनोवेटिव एवं एडवांस NGSO तकनीक का उपयोग करेगा।
क्या है थीम
‘ग्लोबल डिजिटल इनोवेशन’ थीम के साथ, आईएमसी 2023 का लक्ष्य 5G, 6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी टेक्नोलॉजी के डेवलपर, मैन्युफैक्चर और एक्सपोर्टर के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करना है। यह आयोजन भारत की विशिष्ट आवश्यकताओं और वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप एप्लिकेशन डेवलपमेंट को 5G तकनीक की क्षमता पर पकड़ बनाने पर केंद्रित है। इसमें सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री, ग्रीन टेक्नोलॉजी औरर साइबर सिक्योरिटी से संबंधित चर्चाएं भी शामिल होंगी।
इवेंट का शेड्यूल
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2023, 27 से 29 अक्टूबर तक निर्धारित है। यह एशिया का सबसे बड़े टेलीकम्युनिकेशन, मीडिया और टेक्नोलॉजी का प्लेटफॉर्म है और टेलीकम्युनिकेशन और टेक्नोलॉजी सेक्टर को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में काम करता है। इवेंट में 22 देशों के 1 लाख से अधिक प्रतिभागियों के इस आयोजन का हिस्सा बनने की उम्मीद है, जिसमें लगभग 5,000 सीईओ स्तर के प्रतिनिधि, 230 एग्जीबिटर, 400 स्टार्टअप और कई स्टेकहोल्डर इसमें शामिल होंगे।
[ad_2]
Source link