
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Asus ने भारत में एक नया बजट लैपटॉप लॉन्च किया है। आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इस लैपटॉप को Asus Chromebook CM14 नाम दिया है। यह नोटबुक पढ़ाई करने और ऑफिस का काम करने के लिए बढ़िया है। यह डिवाइस कई वेरिएंट में आता है, हालाँकि, भारत को एक ही मॉडल पेश किया गया है। लैपटॉप में 180-डिग्री ले-फ्लैट हिंज, 14-इंच डिस्प्ले, निर्बाध कनेक्टिविटी और बेहतर नेटवर्क स्पीड के लिए वाई-फाई 6 और यह 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ का वादा करता है। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में:
ASUS Chromebook CM14 की भारत में कीमत
ASUS Chromebook CM14 लैपटॉप को ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से बेचा जाएगा। इस लैपटॉप की कीमत 26,990 रुपये रखी गई है। यह लैपटॉप ग्रेविटी ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
इस प्लान का नहीं है मुकाबला! 20 रुपए में धक-धक चलने वाला इंटरनेट, 13 OTT ऐप्स, 550 टीवी चैनल
ASUS Chromebook CM14 के फीचर्स
Asus Chromebook CM14 में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मीडियाटेक कॉम्पैनियो 520 प्रोसेसर है। जो कि अधिकांश बजट क्रोमबुक से लगभग दोगुना है, जो केवल 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की पेशकश करते हैं। इसमें एक अतिरिक्त स्टोरेज भी है। आसुस 12 महीनों के लिए 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज के साथ एक Google One की सदस्यता भी दे रहा है।
प्रोसेसर वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 जैसी लेटेस्ट वायरलेस तकनीकों को भी इनेबल बनाता है। इस लैपटॉप को 42Wh की बैटरी पावर देती है, जो एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है और यह USB-C पोर्ट के माध्यम से 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Oppo काट रहा गर्दा: इतने रुपए सस्ता किया ये 5G फोन, फीचर्स देख करेगा खरीदने का मन
[ad_2]
Source link