Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeHealthमोबाइल नहीं, 'डिजिटल अफीम' है बच्चों के लिए , डॉक्टर की चेतावनी...

मोबाइल नहीं, ‘डिजिटल अफीम’ है बच्चों के लिए , डॉक्टर की चेतावनी से कांप जाएंगे


Last Updated:

बच्चों में मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल से आंखों में जलन, धुंधला दिखना और कम नजर आने जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. नेत्ररोग विशेषज्ञ की सलाह है कि बच्चों को आउटडोर एक्टिविटी करवाई जाए और मोबाइल का इस्तेमाल कम किया ज…और पढ़ें

X

आंखों का चेकअप करते चिकित्सक

हाइलाइट्स

  • बच्चों में मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से आंखों की समस्याएं बढ़ रही हैं.
  • आउटडोर एक्टिविटी से बच्चों की आंखों का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.
  • माता-पिता बच्चों को मोबाइल के उपयोग से बचाएं.

हेमंत लालवानी/पाली- आजकल के बच्चों में मोबाइल का इस्तेमाल इतनी बढ़ गई है कि इससे उनकी आंखों में जलन, धुंधला दिखना और कम नजर आना जैसी समस्याएं सामने आने लगी हैं. विशेष रूप से 3 से 4 साल के बच्चों में यह समस्याएं देखी जा रही हैं.

मोबाइल का अत्यधिक उपयोग और इसके प्रभाव
नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप कौशल के अनुसार, मोबाइल का अत्यधिक उपयोग बच्चों के आंखों के पर्दे को नुकसान पहुंचाता है. लगातार एक ही जगह देखने से आंखों की मसल्स कमजोर हो जाती हैं, जिससे दृष्टि समस्याएं उत्पन्न होती हैं.

गर्मी की छुट्टियों में मोबाइल से दूर रखना जरूरी
डॉ. कौशल की सलाह है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर आउटडोर एक्टिविटी करवाई जानी चाहिए. इससे न केवल उनकी आंखों का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, बल्कि उनका मानसिक और शारीरिक विकास भी होगा.

माता-पिता की भूमिका
बच्चों की आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत नेत्ररोग विशेषज्ञ से संपर्क करें और बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई लेने से बचें. यह जरूरी है कि माता-पिता बच्चों को मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल से बचाकर उनकी आंखों की सेहत का ध्यान रखें.

homelifestyle

मोबाइल नहीं, ‘डिजिटल अफीम’ है बच्चों के लिए , डॉक्टर की चेतावनी से कांप जाएंगे



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments