Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetमोबाइल फोन का नया नियम! बिना हेडफोन देखा वीडियो, तो 5000 रुपये...

मोबाइल फोन का नया नियम! बिना हेडफोन देखा वीडियो, तो 5000 रुपये जुर्माना और 3 माह की जेल


Mobile New Rule: मोबाइल फोन का इस्तेमाल बेतहाशा बढ़ गया है। मेट्रो ट्रेन और बस में सभी अपने मोबाइल में मस्त होते हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो बस, ट्रेन और पब्लिक प्लेस में फोन में तेज आवाज में गाने सुनते हैं। साथ ही फोन पर ऊंची आवाज में बात करते हैं। ऐसे लोगों के लिए मोबाइल इस्तेमाल को लेकर एक नया नियम आ गया है, जिसमें अगर आप बस में सफर करते वक्त फोन पर तेज आवाज में बातचीत करते हैं, या फिर बिना हेडफोन के वीडियो देखते हैं, तो आपको 5000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। साथ ही 3 माह की जेल की सजा हो सकती है।मुंबई में लागू नया नियम
फिलहाल बस में बिना हेडफोन वीडियो देखने पर जेल को लेकर नया नियम BEST यानी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने जारी किया है। BEST ने को मोबाइल फोन के स्पीकर पर वीडियो देखने या गाने बजाने पर इस हफ्ते से बैन लगा दिया है। इस बाबत 25 अप्रैल को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। नए नियम को लेकर जागरूक करने के लिए बसों में नोटफिकेशन चस्पा करने का काम शुरू हो गया है। नया नियम मुंबई और पड़ोसी शहरों के बस यात्रियों पर लागू होगा।

क्यों लाया गया नया नियम
मोबाइल फोन को लेकर नया नियम लाने के पीछे की वजह न्वॉइज पॉल्युशन था। साथ ही बस यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए नया नियम लाया गया। नए सर्कुलर के मुताबिक शोर के डेसिबल लेवल को कम रखने के लिए नया नियम लाया गया है। ऐसे में किसी भी बस यात्री को फोन पर तेज आवाज में बात करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर आपको गाना सुनना है, तो बेहतर होगा कि अपने साथ हेडफोन साख रखें।

iQOO Neo 7 Review: 120W चार्जिंग, बड़ी डिस्प्ले और दमदार परफॉर्में वाला Phone



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments