Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeSportsमोहम्मद रिजवान ने अब शाहीन अफरीदी की कप्तानी पर दे दिया ये...

मोहम्मद रिजवान ने अब शाहीन अफरीदी की कप्तानी पर दे दिया ये बयान, कहा – नुकसान तो हुआ… – India TV Hindi


Image Source : GETTY
मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान टीम के लिए अब तक न्यूजीलैंड का दौरा किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है। शाहीन अफरीदी की कप्तानी में टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज के अब तक चार मुकाबलों में हार का सामना कर चुकी है। क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेले गए सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी, जिसके बाद कीवी टीम ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल भी कर लिया। वहीं इस सीरीज में पाकिस्तान टीम की तरफ से एक नई ओपनिंग जोड़ी भी देखने को मिली जिसमें रिजवान के साथ बाबर की जगह पर युवा खिलाड़ी सईम अयूब को मौका दिया गया। अब टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद सबसे ज्यादा ओपनिंग जोड़ी को बदले पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, जिसपर चौथे टी20 मैच के बाद मोहम्मद रिजवान ने बयान दिया।

आप देखेंगे तो नुकसान दिखेगा

टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए इस सीरीज से पहले मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम टीम के लिए ओपनिंग में जिम्मेदारी निभा रहे थे और दोनों की जोड़ी भी काफी सफल थी, ऐसे में उसे तोड़ने का नुकसान पाक टीम के प्रदर्शन पर साफतौर पर देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर मोहम्मद रिजवान ने क्राइस्टचर्च मुकाबले के बाद कहा कि देखिए नुकसान तो हुआ है, आप देखेंगे तो नुकसान दिखेगा। मैंने पहले भी बताया है कि कप्तान और मैनेजमेंट ने इसको लेकर पहले बात की थी और बाबर भाई का दिल बड़ा है और हम दोनों ही मान गए थे। इसमें कोई मुद्दा नहीं है। पाकिस्तानी फैंस ने देखा कि कुछ अच्छा चल रहा है वहीं टीम मैनेजमेंट देख रहा है कि हम अच्छा कर सकते हैं। अगर आप इसको लेकर शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हफीज से बात करोगे तो उन्होंने ये कभी नहीं कहा कि हम दोबारा ओपनिंग नहीं करेंगे। हम सिर्फ कुछ चीजें आजमा रहे हैं ताकि टीम का बैलेंस और बेहतर हो सके।

रमीज राजा ने भी ओपनिंग जोड़ी तोड़ने पर जताई थी नाराजगी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने भी बाबर और रिजवान की जोड़ी तोड़े जाने पर अपनी नाराजगी को जाहिर किया था। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इस जोड़ी को तोड़ने के लिए काफी दवाब बनाया गया। इसका मूल्यांकन स्ट्राइक रेट के आधार पर हुआ। युवा खिलाड़ी लीग क्रिकेट में अच्छा खेलते हैं लेकिन इंटरनेशल क्रिकेट का दबाव अलग होता है। इसको बिना सोचे आपने उस सलामी जोड़ी को तोड़ दिया जो दुनियाभर में मशहूर थी।

ये भी पढ़ें

रिंकू सिंह समेत इन चार खिलाड़ियों को मिला भारत ए स्क्वाड में मौका, BCCI ने किया बड़ा ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, हेड कोच के बाद अब इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments