
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी इस हफ्ते भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपने 200MP कैमरा वाले धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है, जिन्हें Realme 11 Pro सीरीज का हिस्सा बनाया जाएगा। अब कंपनी ने बताया है कि नई सीरीज में शामिल Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ दोनों पर केवल दो घंटे के लिए खास अर्ली ऐक्सेस सेल का फायदा दिया जाएगा। नए फोन 8 जून को लॉन्च होने वाले हैं और उसी शाम 6 बजे से 8 बचे के बीच अर्ली ऐक्सेस सेल में डिवाइसेस सस्ते में खरीदे जा सकेंगे।
Realme 11 Pro Series 5G में कंपनी फ्लैगशिप-किलर 200MP SuperZoom कैमरा देने वाली है, जिसे रियलमी डिजाइन स्टूडियो और GUCCI के पूर्व प्रिंट एंड टेक्सटाइल डिजाइनर Menotto ने मिलकर तैयार किया है। कंपनी का कहना है कि नए लाइनअप को बेहतरीन इन-हैंड अनुभव देने के लिए 3D वूवेन टेक्चर के साथ डिजाइन किया गया है। लीक्स और अफवाहों में नए फोन्स के फीचर्स भी सामने आए हैं और नए फोन्स को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है।
सस्ते होने वाले हैं Realme के दो धांसू स्मार्टफोन्स, कीमत होगी 15,000 रुपये से कम
Realme 11 Pro 5G पर अर्ली ऐक्सेस ऑफर
फ्लिपकार्ट या फिर कंपनी की वेबसाइट से यह डिवाइस प्री-ऑर्डर करने पर बैंक ऑफर के साथ 1000 रुपये तक की छूट और 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट 1000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी इस फोन पर ऑफर करने वाली है। कंपनी वेबसाइट पर 6 महीने के अतिरिक्त वारंटी के अलावा रियलमी वॉच पर 1000 रुपये के कूपन का फायदा मिलेगा।
नया रियलमी फोन 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा। ऑफलाइन स्टोर से Realme 11 Pro 5G प्री-बुक करने पर धांसू फीचर्स वाली Realme Watch 2 Pro गिफ्ट के तौर पर फ्री में मिलने वाली है।
सस्ते में iPhone 14 Pro जैसे डिजाइन वाला फोन लाई Realme, कमाल हैं फीचर्स
Realme 11 Pro+ 5G पर अर्ली ऐक्सेस ऑफर
हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस के साथ आने वाले Realme 11 Pro+ 5G को फ्लिपकार्ट या कंपनी वेबसाइट से अर्ली ऐक्सेस सेल के दौरान खरीदने पर बैंक ऑफर्स के चलते 1,500 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। साथ ही 500 रुपये का कूपन भी यूजर्स अप्लाई कर सकेंगे। फ्लिपकार्ट इसपर अतिरिक्त 1,500 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी देने वाली है।
रियलमी वेबसाइट से फोन प्री-बुक करने पर 6 महीने की अतिरिक्त वारंटी का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। वहीं, जो ग्राहक यह फोन ऑफलाइन स्टोर में जाकर प्री-बुक करते हैं, उन्हें महंगी Realme Watch 2 Pro गिफ्ट के तौर पर फ्री में दी जाएगी।
[ad_2]
Source link