ऐप पर पढ़ें
सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदना हो या फिर सबसे सस्ता बुक स्टाइल में मुड़ने वाला फोल्डेबल फोन, आपको दोनों ही बेहद कम कीमत में खरीदने का मौका शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिलने वाला है। इस प्लेटफॉर्म पर 15 जुलाई से Amazon Prime Day 2023 सेल शुरू हो रही है। इस सेल के दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर जबर्दस्त ऑफर्स का फायदा मिलेगा और कई मॉडल्स को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
सेल के दौरान ग्राहक जो सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीद पाएंगे वह Lava Blaze 5G है और इसे बैंक ऑफर्स के बाद केवल 10,499 रुपये कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा किसी किताब की तरह बीच से मुड़ने वाला टैबलेट साइज का सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन Tecno की ओर से ऑफर किया गया है। अमेजन प्राइम डे सेल में ग्राहक Tecno Phantom Fold V को भी बड़ी छूट पर खरीदने का मौका मिलने वाला है।
Amazon का पिटारा खुला! इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा सबसे बड़ा डिस्काउंट, देखें लिस्ट
Lava Blaze 5G पर खास ऑफर
लावा की ओर से भारतीय मार्केट में सबसे सस्ता स्मार्टफोन Lava Blaze 5G ऑफर किया जा रहा है और इसका MRP करीब 16,000 रुपये रखा गया है। हालांकि 27 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद अमेजन ने इस फोन को 11,999 रुपये में लिस्ट किया है। सेल के दौरान 15 जुलाई और 16 जुलाई को यह फोन केवल 10,499 रुपये कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। यही नहीं, Amazon Pay Later और नो-कॉस्ट EMI के साथ केवल 32 रुपये रोज में यह फोन 12 महीने में खरीदा जा सकता है।
सबसे बड़ा रिकॉर्ड! करीब 10 करोड़ लोगों ने खरीद डाला यह फोन, कंपनी खुद भी हैरान
Tecno Phantom Fold V पर ऑफर
टेक्नो के फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom Fold V की कीमत मार्केट में 1,09,999 रुपये सेट की गई है लेकिन 19 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद अमेजन ने इसे 88,888 रुपये में लिस्ट किया है। फ्लैगशिप कैमरा और परफॉर्मेंस ऑफर करने वाले इस फोल्डेबल फोन पर भी प्राइम डे सेल के दौरान बैंक डिस्काउंट्स और अतिरिक्त करीब 8000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके अलावा Amazon Pay Later और नो-कॉस्ट EMI का विकल्प चुनें तो ग्राहक 122 रुपये रोजाना देते हुए 24 महीने में इसे खरीद सकते हैं।