Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetमौका! पहली बार ₹30 हजार से सस्ते में iPhone 13, अब चूके...

मौका! पहली बार ₹30 हजार से सस्ते में iPhone 13, अब चूके तो बाद में पछताएंगे


ऐप पर पढ़ें

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बीते कुछ साल में एक ट्रेंड बदला है कि अब Apple iPhone पहले के मुकाबले अफॉर्डेबल हो गए हैं। दरअसल ऐपल ने भारतीय मार्केट में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है, जिसके बाद इसके नए-पुराने मॉडल्स पर बड़े डिस्काउंट्स का फायदा दिया जा रहा है। ऐसे ही ऑफर्स के चलते Apple iPhone 13 को ओरिजनल कीमत के आधे से भी कम में खरीदने का मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है। 

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर लिमिटेड टाइम डील के चलते Apple iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह वेरियंट ओरिजनल कीमत के मुकाबले सस्ते में लिस्ट किया गया है। यही नहीं, इस फोन पर सबसे तगड़े एक्सचेंज डिस्काउंट्स का फायदा अलग से मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो जाएगी। आइए इस बारे में जानते हैं। 

32 लाख रुपये में बिका 15 साल पुराना छोटू iPhone, वीडियो में देखें पहला ऐपल डिवाइस

सबसे कम कीमत पर ऐसे मिलेगा iPhone 13

iPhone 13 के बेस मॉडल की ओरिजनल कीमत अमेजन पर 79,900 रुपये दिखाई गई है लेकिन लिमिटेड टाइम डील के चलते यह 27 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 58,499 रुपये में लिस्टेड है। इस डिवाइस पर अमेजन की ओर से चुनिंदा कैशबैक ऑफर्स मिल रहे हैं और इसे नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। 

हालांकि, iPhone 13 पर सबसे बड़ी छूट एक्सचेंज ऑफर के तौर पर दी गई है और इसपर अधिकतम 31,900 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। अगर इसका पूरा फायदा ना मिले, तब भी बेस मॉडल मिडरेंज प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। यह ब्लू, ग्रीन, मिडनाइट, स्टारलाइट, पिंक और (प्रोडक्ट) रेड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

ऐपल आईफोन से ज्यादा बिक रहे हैं इस कंपनी के फोन, खतरे में आई ऐपल की पोजीशन

प्रीमियम परफॉर्मेंस और कैमरा का मजा

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में सभी आईफोन मॉडल्स प्रीमियम होते हैं और iPhone 13 के साथ भी ऐसा ही है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। एडवांस्ड डुअल-कैमरा सिस्टम में 12MP वाइड और अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस दिए गए हैं। इसमें फोटोग्राफिक स्टाइल्स, स्मार्ट HDR 4, नाइट मोड, 4K Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग और सिनेमैटिक मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। 12MP सेल्फी कैमरा वाले मॉडल में A15 Bionic चिपसेट के साध दमदार परफॉर्मेंस मिलती है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments