ऐप पर पढ़ें
Apple ने कुछ दिन पहले ही अपनी नई iPhone 15 Series को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में चार मॉडल शामिल हैं और भारत में इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। लेकिन अगर नए आईफोन आपके बजट से बाहर हैं, तो टेंशन न लें क्योंकि नए मॉडल आने के बाद iPhone 13 और iPhone 14 सस्ते दाम में मिल रहे हैं। ऑफर का लाभ लेकर आप दोनों ही मॉडल पर पूरे 25 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कैसे? तो चलिए बताते हैं सबकुछ…
iPhone 14 अमेजन ऑफर
नए iPhone 15 मॉडल आने के बाद iPhone 14 128GB मॉडल की कीमत 69,900 रुपये हो गई है। लेकिन अमेजन पर यह 64,999 रुपये में मिल रहा है। फोन पर अमेजन 24,900 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और आप पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो iPhone 14 128GB को मात्र 40,099 रुपये (₹64,999 – ₹24,900) में खरीदा जा सकता है!
गजब का ब्रॉडबैंड: ₹500 से कम में 50Mbps स्पीड, 3300GB डेटा और फ्री कॉल्स भी
iPhone 13 अमेजन ऑफर
अमेजन पर iPhone 13 128GB मॉडल 55,999 रुपये में मिल रहा है। फोन की वास्तविक कीमत 59,900 रुपये है। अमेजन इस फोन पर भी 24,900 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और आप पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो iPhone 13 128GB को मात्र 31,099 रुपये (₹55,999 – ₹24,900) में खरीदा जा सकता है! है ना कमाल की डील!
(डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।)
iPhone 13 और 14 में क्या खास
दिखने में iPhone 13 और iPhone 14 हूबहू एक जैसे है। लेकिन iPhone 14 कैमरा और बैटरी के मामले में कई सारे अपग्रेड के साथ आया है। iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। फोन ए15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 12 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरे हैं और सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी का कहना है कि इसमें 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें लाइटनिंग पोर्ट है।