Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetमौका: iPhone 15 Pro पर ₹10,000 की छूट; 15 Pro Max भी...

मौका: iPhone 15 Pro पर ₹10,000 की छूट; 15 Pro Max भी पूरे ₹14000 सस्ता


ऐप पर पढ़ें

वैलेंटाइन्स वीक में बंपर डिस्काउंट पर प्रीमियम iPhones खरीदने का मौका शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से दिया जा रहा है। डिस्काउंट के चक्कर में पुराना iPhone मॉडल ऑर्डर करने की जरूरत नहीं है और आप लेटेस्ट iPhone 15 Pro मॉडल्स 14,000 रुपये तक कम कीमत पर खरीद सकते हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में अतिरिक्त छूट का फायदा मिल रहा है। 

लेटेस्ट ऐपल iPhone 15 Pro मॉडल्स मार्केट में मौजूद सबसे पावरफुल मोबाइल डिवाइसेज में शामिल हैं और डिजाइन से लेकर कैमरा और इन-हैंड फील तक बाकी फोन इनकी टक्कर में दूर-दूर तक नहीं टिकते। Amazon पर चल रही Fab Phones Day Sale में लिमिटेड टाइम के लिए इन्हें बड़ा प्राइस कट मिला है। आइए दोनों डिवाइसेज पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में जानते हैं। 

यह भी पढ़ें: 3 लाख रुपये कीमत वाला Apple Vision Pro है कितना मजबूत? वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे

iPhone 15 Pro पर डिस्काउंट

भारतीय मार्केट में iPhone 15 Pro को 134,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अमेजन पर इस डिवाइस को 127,990 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। वहीं, HDFC Bank क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान की स्थिति में 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह कुल डिस्काउंट 10,000 रुपये के करीब पहुंच जाता है। 

iPhone 15 Pro Max पर डिस्काउंट

सबसे प्रीमियम iPhone 15 मॉडल को भारतीय मार्केट में 159,900 रुपये कीमत पर पेश किया गया था। अब अमेजन सेल में यह 148,900 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा HDFC Bank क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिवाइस पर कुल डिस्काउंट की वैल्यू 14,000 रुपये के करीब पहुंच जाती है। 

चूके तो महंगा हो जाएगा, iPhone 14 पर पूरे 14000 रुपये की छूट; लिमिटेड टाइम डील

टाइटेनियम बिल्ड वाले दोनों ही iPhone मॉडल्स पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है। हालांकि, ग्राहक बैंक या एक्सचेंज ऑफर में से किसी एक का ही फायदा उठा सकते हैं। 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा A17 Pro चिप के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस का फायदा मिल जाता है। इनमें 48MP मेन कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है और कस्टमाइजेबल ऐक्शन बटन भी डिवाइसेज का हिस्सा बना है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments