ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi के पास भारत में बड़ा यूजरबेस है और खासकर बजट और मिडरेंज सेगमेंट में इसके डिवाइसेज खूब पसंद किए जाते हैं। शाओमी की K-सीरीज के फोन खूब पसंद किए गए और इनमें कंपनी कम कीमत पर प्रीमियम फीचर्स देती है। अब लेटेस्ट Redmi K50i 5G स्मार्टफोन को 12,000 रुपये से ज्यादा के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है। बजट सेगमेंट में यह बेस्ट स्मार्टफोन डील साबित हो सकती है।
फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट सभी जगह Redmi K50i को ओरिजनल कीमत के मुकाबले सस्ते में खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है। चुनिंदा बैंक ऑफर्स के बाद इसकी कीमत घटकर 20 हजार रुपये से भी कम हो जाती है। इस डिवाइस में 64MP ट्रिपल कैमरा, 144Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले और लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी गई है। इसपर अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है।
15 हजार रुपये से कम में बेस्ट Xiaomi स्मार्टफोन डील, AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी
डिस्काउंट पर मिल रहा है Redmi K50i
Redmi K50i 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत भारतीय मार्केट में 31,999 रुपये रखी गई है लेकिन इसे 34 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 20,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान और EMI लेनदेन की स्थिति में 10 पर्सेंट अतिरिक्त छूट का फायदा दिया जा रहा है। कंपनी सुपर सेवर ऑफर के तहत Redmi K50i पर 12,500 रुपये का फायदा दे रही है और इसका ऑफर प्राइस 19,499 रुपये हो गया है।
पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए इसे खरीदना चाहें तो फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों पर ही 20,000 रुपये के करीब एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। यह फोन फैंटम ब्लू, क्विक सिल्वर और स्टेल्थ ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
Xiaomi के इन फोन्स को अब नहीं मिलेगा कोई अपडेट, आपका डिवाइस लिस्ट में तो नहीं?
ऐसे हैं Redmi K50i के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी रेडमी लाइनअप के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ लिक्विड FFS डिस्प्ले दिया गया है और इसे 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। यह डिस्प्ले 650nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और इसमें Dolby Vision के अलावा HDR10 सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ आता है। यह फोन MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस देता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi K50i में रियर पैनल पर 64MP प्राइमरी लेंस के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में LiquidCool 2.0 कूलिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस की 5080mAh क्षमता वाली बैटरी को 67W TurboCharge के साथ फटाफट चार्ज किया जा सकता है।