Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeLife Styleमौनी अमावस्या पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, सालभर...

मौनी अमावस्या पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, सालभर घर में रहेगी सुख समृद्धि!


सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याःसनातन धर्म में माघ माह का बड़ा अधिक महत्व माना जाता है. इस महीने दान पुण्य और पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व ही है, हिंदू पंचांग के मुताबिक माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मौनी अमावस्या का पर्व मनाया जाता है और इस बार यह तिथि 9 फरवरी के दिन शुक्रवार को है. मौनी अमावस्या माघ महीने का सबसे बड़ा स्नान पर्व होता है.

धार्मिक मान्यता के मुताबिक कहा जाता है. पवित्र नदियों में स्नान करने से जीवन में तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलती है तथा पितरों से आशीर्वाद प्राप्त होता है. मौनी अमावस्या पर दान करने से अनिष्ट ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति मिलती  है. जिससे वर्षभर सुख समृद्धि घर में निवास करती है. कहा जाता है कि मौनी अमावस्या पर दान पुण्य करने से न सिर्फ पितृ प्रसन्न होते हैं, बल्कि घर में सुख समृद्धि का वास भी होता है. मौनी अमावस्या के दिन दान करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं ज्योतिष गणना के मुताबिक अगर जातक मौनी अमावस्या के दिन राशि के अनुसार वस्तुओं का दान करें, तो जीवन में ग्रह बल प्राप्त होता है. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि राशि के अनुसार किन वस्तुओं का दान करना चाहिए.

तमाम परेशानियां दूर होती हैं 
अयोध्या की ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताती  हैं कि माघ माह की अमावस्या तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस तिथि को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस दिन लोग पवित्र नदी जैसे गंगा में स्नान करते हैं. दान पुण्य करने का विधान भी है, अगर जातक राशि के अनुसार दान करते हैं तो जीवन में आई तमाम परेशानियां दूर होती हैं .

मेष अथवा वृश्चिक राशि
मेष तथा वृश्चिक राशि के जातकों को मौनी अमावस्या के दिन लाल मसूर की दाल, लाल चंदन, लाल वस्त्र दान करना चाहिए.

तुला अथवा वृषभ राशि
तुला अथवा वृषभ राशि के जातक को मौनी अमावस्या के दिन सफेद वस्त्र, कपूर, अगरबत्ती, दही, चावल, चीनी, दूध का दान करना चाहिए.

मिथुन तथा कन्या राशि
मिथुन और कन्या राशि के जातक को मौनी अमावस्या के दिन हरी सब्जी, हरा फल, हरा वस्त्र दान करना चाहिए.

कर्क अथवा सिंह राशि
कर्क तथा सिंह राशि के जातक को चावल, सफेद वस्त्र, लाल फूल, लाल चंदन, केसर, चीनी, मोती, शंख, कपूर का दान करना चाहिए.

धनु और मीन राशि
धनु अथवा मीन राशि के जातक को मौनी अमावस्या के दिन हल्दी, पीला अनाज, केला, धार्मिक पुस्तक, शहद, केसर, चने की दाल का दान करना चाहिए.

मकर तथा कुंभ राशि
मकर अथवा कुंभ राशि के जातक को मौनी अमावस्या के दिन काला तिल, काला वस्त्र, लोहा, काली उड़द की दाल, काला फूल , चमड़े की चप्पल,  काली मिर्च दान देना चाहिए.

Tags: Dharma Aastha, Hindi news, Local18, Religion 18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments