उत्तर प्रदेश के आगरा में कार सवारों ने युवती को लिफ्ट देने के बहाने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। युवती बदहवास हालत में थाने को इसकी सूचना दी जिसके बाद बुधवार की सुबह पुलिस ने आरोपित युवकों को एत्मादपुर से गिफ्तार कर लिया।
औरैया के बिधूना की रहने वाली 23 साल की युवती नोएडा से औरैया जा रही थी। मंगलवार को करीब रात आठ बजे शेयरिंग ईको स्पोर्ट कार में बैठी। करीब 1 बजे गाड़ी यमुना एक्सप्रेसवे के कुबेरपुर इंटरचेंज पर पहुंची जहां सारी सवारियां उतर गई। ड्राइवर ने युवती को एत्मादपुर छोड़ने का झांसा दिया। उसनेर ने कहा कि वह उसे एत्मादपुर छोड़ देगा जहां से उसे आगे के लिए दूसरा साधन मिल जाएगा। ड्राइवर की बातों में आकर युवती कार में बैठ गई। थोड़ी ही दूरी पर ड्राइवर ने अपने अन्य साथियों को कार में बैठा लिया।
रात करीब 1 बजे ड्राइवर और उसके साथी युवती को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गए और उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने उसे फिरोजाबाद जा रही ऑटो में बैठा दिया। फिरोजाबाद पहुंचने के बाद युवती वापस एत्मादपुर आई और थाने में शिकायत दर्ज करवाई। सूचना मिलने पर डीसीपी पश्चिमी जोन सत्यजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंचे।
बैंक जाने के बजाय करोड़ों रुपये लेकर फरार हुआ कर्मचारी, बड़े-बड़े कंपनियों का था कैश कलेक्शन
छानबीन करने पर पुलिस को जानकारी मिली को युवक एत्मादपुर के रहने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जयवीर, टीटू और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने घटना स्वीकार की। वहीं, इस मामले में डीसीपी पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। गुरुवार को युवती का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा।