Home National ‘यहां का SP कौन है?’, फिर दिखाने लगे थप्‍पड़, मंच पर आगबबूला हुए सिद्दारमैया

‘यहां का SP कौन है?’, फिर दिखाने लगे थप्‍पड़, मंच पर आगबबूला हुए सिद्दारमैया

0
‘यहां का SP कौन है?’, फिर दिखाने लगे थप्‍पड़, मंच पर आगबबूला हुए सिद्दारमैया

[ad_1]

Last Updated:

Karnataka News: कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैया इन दिनों किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. जाति जनगणना से लेकर पहलगाम टेरर अटैक मामले तक में उनका नाम सामने आ चुका है.

'यहां का SP कौन है?', फिर दिखाने लगे थप्‍पड़, मंच पर आगबबूला हुए सिद्दारमैया

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैया पुलिस अफसर पर हाथ उठाने को लेकर चर्चाओं में हैं.

बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैया पिछले कुछ महीनों में किसी न किसी वजह से विवादों में रहे हैं. सीएम सिद्दारमैया एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. एक रैली को संबोधित करने के दौरान मुख्‍यमंत्री साहब अचानक से आगबबूला हो गए. उन्‍होंने एडिशनल एसपी को मंच पर बुलाया और उन्‍हें सार्वजनिक तौर पर थप्‍पड़ दिखाने लगे. वहीं, पुलिस अधिकारी बस देखते रह गए. मंच पर मौजूद अन्‍य लोग भी भौंचक्‍के रह गए. अब इस बात सच्‍चाई समाने आई है कि मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैया आखिर गुस्‍से में क्‍यों आ गए थे.

दरअसल, सीएम सिद्धारमैया को बेलगावी में एक रैली के दौरान एक भाषण देना था. बताया जा रहा है कि उसी समय बीजेपी महिला कार्यकर्ता मंच के पास विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. एएसपी नारायण भरमनी को मंच की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. प्रदर्शन देख गुस्साए सिद्धारमैया ने मंच से ही अधिकारी को आवाज लगाई और अपने पास बुलाया. इसके बाद जब अधिकारी भरमनी उनके पास पहुंचे तो उन्होंने हाथ उठाने की कोशिश करते हुए सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई और मौजूदा स्थिति को लेकर अपनी नाराजगी जाह‍िर की.

homenation

‘यहां का SP कौन है?’, फिर दिखाने लगे थप्‍पड़, मंच पर आगबबूला हुए सिद्दारमैया

[ad_2]

Source link