Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeNationalयहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई भारी कटौती, 15 रुपये प्रति...

यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई भारी कटौती, 15 रुपये प्रति लीटर तक हुआ सस्ता 


ऐप पर पढ़ें

Petrol and Diesel prices cut off: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 जनवरी को लक्षद्वीप का दौरा किया था। वहां उन्होंने समुद्र तट की कुछ तस्वीरें शेयर की थी और पर्यटन का बढ़ावा देते हुए लोगों से लक्षद्वीप की यात्रा करने की अपील की थी। इसके बाद अब सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए लक्षद्वीप द्वीप पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15.3 रुपये प्रति लीटर कटौती की है। आपको बता दें कि अब तक की यह सबसे बड़ी कटौती राशि है।

आपको बता दें कि इंडियन ऑयल ने द्वीप के लिए ईंधनों पर अतिरिक्त टैक्स लगाए था। यह टैक्स कावारत्ती और मिनिकई में बुनियादी ढांचे पर हुए खर्च की वसूली के लिए लगाए गए थे। ये टैक्स इसलिए भी लगाए गए थे कि यहां ईंधन की मांग काफी कम होती है और उसे सुदूर द्वीपों में पहुंचाने में खर्चा अधिक होती है। आपको बता दें कि पीछले तीन वर्षों में  6.9 रुपये प्रति लीटर की दर से टैक्स वसूली की गई थी।

तेल मंत्रालय ने कहा, “चूंकि अब खर्चे की पूरी वसूली हो गई है, इसलिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों से इस टैक्स हटाया जा रहा है। सभी द्वीपों की कीमत को बराबर करने के लिए प्रति लीटर 7.6 रुपये का मार्जिन अभी भी उपलब्ध है।”

एंड्रोट और कल्पेनी द्वीपों में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 15.30 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। वहीं, कावारत्ती और मिनिकॉय द्वीपों में कीमतें 5.2 रुपये कम हो गई हैं। कावारत्ती और मिनिकॉय में पेट्रोल की कीमत 105.94 रुपये से घटाकर 100.75 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। एंड्रोट और कालपेनी में कीमत 116.13 रुपये से घटकर 100.75 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

इसी तरह कवरत्ती और मिनिकॉय में डीजल की दरें पहले के 110.91 रुपये से घटाकर 95.71 रुपये प्रति लीटर और एंड्रोट और कालपेनी में 111.04 रुपये से घटाकर 95.71 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments